September 19, 2024

Awadh Speed News

Photo imeg

पार्वती महिला महाविद्यालय नरैनी मे सांसद आर.के.सिंह पटेल तथा विधायक ओममणि वर्मा की उपस्थिति में ग्राम प्रधान,स्थानीय प्राधिकारी, एस.एम.सी.अध्यक्ष तथा प्रधानाध्यापकों की ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित हुई

1 min read
Spread the love

पार्वती महिला महाविद्यालय नरैनी में सांसद आर के सिंह पटेल तथा विधायक ओममणि बर्मा की उपस्थिति में ग्राम प्रधान ,स्थानीय प्राधिकारी , एस एम सी अध्यक्ष तथा प्रधानाध्यापकों की ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित हुई

नरैनी, बाॅंदा 13 मार्च
पार्वती महिला महाविद्यालय नरैनी के सभागार में ग्राम प्रधानों, वार्ड सभासदों, एस एम सी अध्यक्षों एवं प्रधानाध्यापकों की ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण समारोह में सांसद बाॅंदा चित्रकूट आर के सिंह पटेल तथा विधायक नरैनी ओममणि बर्मा एवं ब्लॉक प्रमुख मनफूल सिंह पटेल ने सर्वप्रथम माँ वीणावादिनी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण समारोह का विधिवत शुभारम्भ किया। कस्तूरबा गाॅंधी आवासीय बालिका विद्यालय नरैनी की छात्राओं ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी नरैनी रवींद्र कुमार बर्मा ने सभी का स्वागत करते हुये ग्राम प्रधानों , वार्ड सभासदों , एस एम सी अध्यक्षों तथा प्रधानाध्यापकों का आह्वान किया कि आप सभी के समेकित प्रयासों से ही हम सभी विद्यालयों के न केवल भौतिक परिवेश को समृद्ध कर सकते हैं अपितु निपुण भारत के लक्ष्यों को भी ससमय प्राप्त कर सकते हैं।एस आर जी डा० सौरभ आर्य ने एस एम सी गठन तथा उसके स्वरूप पर तथा एस आर जी शशांक मिश्र ने आपरेशन विद्यालय कायाकल्प एवं ए आर पी शैलेन्द्र रावत ने निपुण भारत मिशन के संबध में विशद चर्चा की। इस अवसर पर पिपरहरी ग्राम पंचायत के प्रधान सी० पी०बर्मा तथा राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक के० पी० सिंह ने भी अपने सारगर्भित विचार रखे। इसके पश्चात समारोह के मुख्य अतिथि सांसद आर के सिंह पटेल तथा विशिष्ट अतिथि विधायक नरैनी ओममणि बर्मा एवं ब्लॉक प्रमुख मनफूल पटेल ने अपने करकमलों से राष्ट्रीय अविष्कार में विजयी बाल विज्ञानियों को प्रशस्ति पत्र एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया। शिक्षक शानू दीक्षित तथा राकेश पटेल ने अपनी संगीतमयी प्रस्तुति से परिषदीय विद्यालयों की बदलती तस्वीर को रेखांकित किया। विधायक नरैनी ने अपने संबोधन में कहा कि आज आवश्यकता है कि हम सभी मिलकर सरकार की मंशानुरुप परिषदीय विद्यालयों को आदर्श विद्यालयों के रूप में विकसित करें। सांसद आर के सिंह पटेल ने सभी का आह्वान किया कि हम सभी मिलकर परिषदीय विद्यालयों को आपरेशन कायाकल्प द्वारा सभी मानकों से संतृप्त करते हुये पठन पाठन के स्तर को उच्चता प्रदान करें जिससे आने वाले समय में हमारा राष्ट्र विकसित भारत की संकल्पना को प्राप्त कर विश्व गुरु की पदवी पर पुनर्स्थापित हो सके। इस भव्य समारोह का सफल संचालन डा० इन्द्र वीर सिंह जादौन ने किया जिन्हें सफल संचालन के लिए सांसद बांदा चित्रकूट तथा विधायक नरैनी ने विशेष रूप से सम्मानित किया। इस अवसर पर राजकुमारी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश कुमार पटेल, डिस्ट्रिक्ट टीचर सोसायटी के पूर्व चेयरमैन प्रजीत सिंह, सुनील बर्मा, शक्ति प्रताप सिंह, मो० जफर, ए आर पी चन्द्रशेखर, शाकिर बेग , राम सिंह, सविता देवी, पुष्प लता सोनी, किरन कुशवाहा, मो० रफीक सहित सैकड़ों की संख्या में ग्राम प्रधान, वार्ड सभासद, एस एम सी अध्यक्ष, प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे। अंत में खंड शिक्षा अधिकारी नरैनी रवींद्र कुमार बर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया।

उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा

अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज

समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘‍♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘‍♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *