ब्लॉक संसाधन केंद्र महुआ मे एफ. एल. एन. प्रशिक्षण मे कक्षा संख्या-2 के ग्रुप ने गणित के तीनों कालांश के बारे में लिखी आवश्यक जानकारी
1 min readमहुआ-01-मार्च
ब्लॉक संसाधन केंद्र महुआ मे खंड शिक्षा अधिकारी महुआ विनोद कुमार पटेरिया के मार्गदर्शन में संचालित एफ.एल.एन.प्रशिक्षण के तीसरे दिवस कक्ष संख्या दो मे एआरपी गुलाब द्विवेदी ने प्रशिणार्थियो को ग्रुपों मे विभाजित कर गणित विषय आधारित प्रश्नों पर विचार माँगा ग्रुप नंबर-5-को तीनों कालांश के बारे मे जानकारी लिखने को दिया गया।इस ग्रुप में अंजुली देवी, अरजुमंद बानो,चन्द्र मौलि त्रिपाठी, महिमा अग्रवाल, आराधना देवी, अनुभव प्रकाश शर्मा, पूजांजलि,ऊषा देवी, बृजलली,नीरजा मिश्रा व आक्सीजन बाबा रामकृष्ण अवस्थी ने प्रतिभाग किया और बेहतर जवाब दिया।
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703