जनपद हमीरपुर निवासी एस.के.दीक्षित बने उप वनक्षेत्राधिकारी
1 min readहमीरपुर-
एस0 के0 दीक्षित बने वन उप क्षेत्राधिकारी आम जन में हर्ष
गुरमा वन रेंज के अंतर्गत 2014 से वन दरोगा के पद पर तैनात इंगोहटा मौदहा (हमीरपुर) के निवासी एस0के0 दीक्षित का प्रमोशन वन उप क्षेत्राधिकारी के पद पर होने से लोगों में हर्ष और उत्साह का माहौल है। लोगों का कहना है कि अच्छे काम करने वालों को अच्छा ही परिणाम मिलता है
अपने व्यवहार व कार्य कुशलता के दम पर लंबे समय तक गुरमा रेंज में वन दरोगा के पद पर सेवा देते हुए इनके द्वारा लगभग 40 लाख का राजस्व वसूला गया तथा बालू खनन माफियाओं पर कार्यवाही कि गई ।डेढ़ सौ हेक्टेयर से ज्यादा वन भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई जो आज जंगल का रूप ले रही है पिछले आठ नौ महीने पूर्व इनका स्थानांतरण घोरावल रेंज में हो गया था । अब इन्हें शासन के द्वारा वन उप छेत्राधिकारी बना दिया गया है। जिसकी सूचना मिलते हैं आमजन व संभ्रांत लोगों ने इन्हें शुभकामनाएं दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की ।लोगों ने बताया कि दीक्षित जी अपने व्यवहार और सामाजिक समरसता की वजह से सभी के लोकप्रिय रहे इनका हर छोटे बड़े लोगों से उठना बैठना व मित्रवत संबंध रहा जिससे जंगल व जंगल की जमीन की सुरक्षा करने में इन्हें काफी मदद मिलती रही । विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों बधाई व शुभकामनाएं दी।
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703