September 7, 2024

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बाँदा ब्लॉक इकाई कमासिन का हुआ गठन-बच्ची लाल यादव ब्लॉक अध्यक्ष एवं प्रदीप कुमार बने महामंत्री

1 min read
Spread the love

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा ब्लाक इकाई कमासिन का हुआ गठन
बच्ची लाल यादव ब्लॉक अध्यक्ष एवं प्रदीप कुमार बने महामंत्री

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा ब्लाक इकाई कमासिन का कर्तव्य बोध दिवस एवम निर्वाचन ब्लॉक संसाधन केंद्र कमासिन में ब्लॉक प्रभारी जिला महामंत्री भरत यादव एवम ब्लॉक संयोजक शिवपाल यादव के नेतृत्व में संपन्न हुआ। निर्वाचन पर्यवेक्षक के रूप में जिला संगठन मंत्री संतोष कुमार मिश्र एवं निर्वाचन अधिकारी के रूप में जिला कोषाध्यक्ष मनोज सिंह रहे । मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष पंकज सिंह विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष डॉ शिव प्रकाश सिंह रहे।
कर्तव्य बोध दिवस एवं निर्वाचन कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर मुख्य अतिथियों,निर्वाचन अधिकारी एवम पर्यवेक्षक महोदय द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात ब्लॉक संयोजक शिवपाल यादव एवम बच्चीलाल यादव द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथियों एवं पर्यवेक्षकों के स्वागत उपरांत पर्यवेक्षक एवं निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम के प्रारंभ करने की घोषणा की गई एवं उपस्थित शिक्षकों को नामांकन भरने हेतु आमंत्रित किया गया । कमासिन ब्लाक के उपस्थित शिक्षकों द्वारा नामांकन प्रपत्र भरे गए। नामांकन भरने के उपरांत प्राप्त नामांकन पत्रों के अवलोकन उपरांत निर्वाचन अधिकारी मनोज सिंह एवं पर्यवेक्षक संतोष कुमार मिश्र जी ने पाया कि अध्यक्ष पद हेतु बच्चीलाल यादव, महामंत्री पद हेतु प्रदीप कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष पद हेतु शिवपाल सिंह यादव,कोषाध्यक्ष पद हेतु राकेश कुमार साहू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु महेश प्रसाद पाल, उपाध्यक्ष पद हेतु नत्थूराम,काशी प्रसाद, अरविंद कुमार, संयुक्त मंत्री पद हेतु छविनाथ दीक्षित, मंत्री पद हेतु चन्द्रभान,धर्मेंद्र कुमार, राम मनोहर यादव, मीडिया प्रभारी पद हेतु रणवीर सिंह, प्रचार मंत्री पद हेतु दीपचंद पटेरिया के नामांकन प्राप्त हुए हैं। समस्त एकल पदो पर एक-एक ही नामांकन प्राप्त हुए जिससे सभी नामांकित शिक्षकों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। चूंकि उपाध्यक्ष,मंत्री,प्रचार मंत्री, प्रवक्ता पदों पर पांच पांच शिक्षक रह सकते हैं इसलिए उपाध्यक्ष एवं महामंत्री पद पर प्राप्त सभी नामांकन को वैध घोषित करते हुए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
अतः बच्ची लाल यादव को ब्लॉक अध्यक्ष, प्रदीप कुमार को ब्लॉक महामंत्री,शिवपाल सिंह यादव को कार्यकारी अध्यक्ष, महेश पाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राकेश कुमार साहू को कोषाध्यक्ष, नत्थूराम, काशी प्रसाद, अरविंद कुमार सिंह को उपाध्यक्ष, छविनाथ दीक्षित को संयुक्त मंत्री, चंद्रभान, धर्मेंद्र कुमार राम मनोहर यादव को मंत्री,रणवीर सिंह को मीडिया प्रभारी, दीपचंद्र पटेरिया को प्रचार मंत्री घोषित किया गया। वरिष्ठ शिक्षक श्याम लाल यादव जी को ब्लॉक इकाई कमासिन का संरक्षक घोषित किया गया।
कर्तव्य बोध दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने समस्त शिक्षकों को अपने विचारों के माध्यम से अवगत कराया कि हम सब समाज के लिए सामान्य व्यक्ति नहीं है इसलिए हमारे कर्तव्य भी सामान्य नहीं है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के गठन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अन्य समस्त शैक्षिक संगठन अपने अधिकारों की तो बात करते हैं लेकिन अपने कर्तव्यों की बात नहीं करते। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षकों सहित छात्रों एवं समाज के लोगों को अपने-अपने कर्तव्यों का बोध कराने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष यह कर्तव्य बोध दिवस कार्यक्रम आयोजित करते हुए समाज एवं राष्ट्र निर्माण में महती भूमिका निभाने का प्रयास करता है। विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष डॉ शिव प्रकाश सिंह ने शैक्षिक महासंघ के इतिहास पर प्रकाश डाला एवं कार्यप्रणाली से सभी शिक्षकों को अवगत कराया। निर्वाचन अधिकारी की भूमिका निभा रहे जिला कोषाध्यक्ष मनोज सिंह ने शैक्षिक महासंघ के अधिवेशन गीत “गुरु गरिमा के पोषक हैं हम” के माध्यम से शिक्षकों को अपने कर्तव्यों का बोध कराया एवं निर्वाचन पर्यवेक्षक की भूमिका निभा रहे जिला संगठन मंत्री संतोष कुमार मिश्र जी ने अपनी कविताओं के माध्यम से शिक्षकों को कर्तव्य पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा देने का प्रयास किया। कार्यक्रम में उपस्थित शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारी कन्हैयालाल पटेल, योगेंद्र दीक्षित,अनुराग सिंह प्रवेंद्र सिंह तोमर आदि ने भी कार्यक्रम को अपने ओजस्वी विचारों के साथ संबोधित किया। अपने गृह ब्लॉक में उपस्थित जिला महामंत्री भारत यादव जी ने शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ को सदैव तत्पर बताया।
कर्तव्य बोध दिवस एवं निर्वाचन कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष डा शिवप्रकाश सिंह,जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, जिला महामंत्री भरत यादव, जिला संगठन मंत्री संतोष कुमार मिश्र,जिला कोषाध्यक्ष मनोज सिंह, जिला प्रचार मंत्री चंद्र प्रकाश धारिया सहित श्याम लाल यादव, राजीव कुमार, शिवपाल यादव, दीपचंद पटेरिया, अरविंद कुमार, कन्हैया लाल पटेल, योगेंद्र कुमार दीक्षित,राकेश कुमार साहू, महेश प्रसाद, काशी प्रसाद, नत्थूराम, अनुराग सिंह, प्रवेंद्र सिंह तोमर, धर्मेंद्र कुमार, चंद्रभान, रणवीर सिंह, छबीनाथ प्रसाद दीक्षित,सुरेश चंद, विजय बिहारी, बृजेश कुमार, प्रदीप कुमार, बच्ची लाल यादव, राम मनोहर यादव,संजय कुमार, रामबाबू सिंह, राजेश कुमार, ओम प्रकाश, आनंद सिंह गौतम आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

पंकज सिंह
जिलाध्यक्ष
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा

अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज

समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘‍♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘‍♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *