बच्चों की बुनियादी शिक्षा को मजबूत बनाने के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्र महुआ में एफ. एल. एन.प्रशिक्षण का द्वितीय दिवस-संदर्भदाताओ ने प्रशिक्षण मे किया गतिविधियों का भरपूर उपयोग
1 min readमहुआ-29-फरवरी
जनपद-बाँदा के ब्लॉक संसाधन केंद्र महुआ मे खंड शिक्षा अधिकारी महुआ के मार्गदर्शन मे संचालित बच्चों की बुनियादी शिक्षा को मजबूत बनाने के लिए एफ एल एन प्रशिक्षण दौरान कक्ष संख्या-2 मे एफ एल एन प्रशिक्षण के अंतर्गत एआरपी आंनद कुमार यादव व गुलाब द्विवेदी ने सभी प्रतिभागियों को ग्रुपों मे विभाजित करके सभी ग्रुपों को दिये गए प्रश्नो पर अपने अपने विचार लिखने को दिया गया। ग्रुप नंबर एक के प्रतिभागी रश्मि तिवारी, उपमा शुक्ला, प्रिया साहू,अंजनी गुप्ता, नेहा दीक्षित, पूजा, भावना दुबे व रामकृष्ण अवस्थी ने रटने के बजाय तार्किक चिंतन और विश्लेषण पर जोर क्यों?-# पर रखें अपने विचार-
तार्किक चिंतन तार्किक चिंतन से बच्चों में सृजनात्मकता एवं समालोचनात्मकता का विकास होता है।
चिंतन और विश्लेषण स्थाई होता है जबकि रति हुई बात को भूल सकता है।
विश्लेषण द्वारा किसी भी विषय की अवधारणा को आसानी से समझाया जा सकता है।
चिंतन के माध्यम से नए विचार दिमाग में आते हैं तथा निर्णय लेने की क्षमता में विकास होता है।
चिंतन से छिपा हुआ ज्ञान भी सामने आता है और जिसका प्रयोग बच्चे अपने विषय में भी कर सकते हैं।
तार्किक चिंतन और विश्लेषण से बच्चे को बुद्धि का विकास होता है।
ग्रुप नंबर-6- के प्रतिभागी चन्द्र मौलि त्रिपाठी, अरजुमंद बानो, अंजुली देवी, रूपा देवी, आराधना देवी, महिमा अग्रवाल, अनुभव प्रकाश शर्मा ने समझ के साथ पढने की रणनीतियां कौन कौन सी है पर अपने अपने सुंदर विचार रखा।इजहार खान शिक्षा मित्र प्राथमिक विद्यालय स्योढा-2 व रंजना सिंह नई दुनिया ने भी पेश किया अपना अनुभव,
एस आर जी शशांक शेखर मिश्रा ने डिकोडिंग व बिगबुक सहित 25 सप्ताह के कार्यों के बारे में सभी को विधिवत जानकारी दी।
कक्ष संख्या एक मे इसी तरह एआरपी जयनारायण श्रीवास,विवेक कुमार गुप्ता, विनोद कुमार पटेल सभी को प्रशिक्षण दे रहे हैं।
हिंमाशु निगम, मुज्जमिल, हर्षित, राजेश, दिनेश, चंद्र शेखर तिवारी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अच्छा सहयोग दे रहे हैं।
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703