राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर अमर पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शिनी का आयोजन
1 min readआज दिनांक 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर अमर पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शिनी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक श्री गिरीश कुमार पांडेय , निदेशक श्री आशुतोष पांडेय और प्रधानाचार्य सु. श्री आकांक्षा त्रिपाठी के द्वारा किया गया ।इस प्रदर्शिनी में कक्षा 6 से 11 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। बच्चों के द्वारा अनेक मॉडल तैयार किए गए। जिसमें ह्यूमन हार्ट ,ह्यूमन डाइजेस्टिव सिस्टम, एसिड रेन ,वाटर प्योरीफायर वाई सेडिमेंटेशन ,पी.एच.स्केल टेस्टिंग ऑफ़ स्वाइल, सोलर इक्लिप्स, वाल्केनिक सरएप्सन,ग्रेवटेशन आदि रहे । इसका संचालन आलोक सिंह, तारा वर्मा ने किया। शिखा सिंह और जागृति सिंह के मार्गदर्शन में उनके विशेष से यह आयोजन सफल रहा। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।