गौवंशों से लदे ट्रक की सूचना देने वाले गौसेवक के बाइक का कोतवाल ने किया अभद्रतापूर्ण व्यवहार व दस हजार का किया चालान
1 min readधनपतगंज, सुल्तानपुर
आज दिनांक 24-2-2024 को सुबह लगभग 9:30 बजे थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर में स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर 114 के आसपास एक गौवंशों से भरे ट्रक के खराब होने की सूचना मिली। गौसेवक खराब की पुष्टि हेतु एक गौसेवक को
घटनास्थल की निगरानी हेतु भेजकर देख रेख करने को भेजा था।
वहीं पर गौसेवक स्वयं SHO कूरेभार व SHO धनपतगंज को सूचित किया।
SHOधनपतगंज ने गौवंशों से लदे ट्रक के खराब होने की पुष्टी करते हुए गौवंशों की संख्या बताने से इंकार कर गणना गौशाला में भेजने की बात कही। लेकिन तभी गौसेवक द्वारा भेजे गये गौसेवक से गाली-गलौज कर 10000 रू का चालान गौसेवक की गाड़ी काटकर भेज दिया। और कहा बड़े गौसेवक बनते हैं साले पुलिस से तेज सूचना और उपस्थित दर्ज कराते
हैं ये साले अब आयें धनपतगंज बताता हूँ। गौसेवक का कहना है कि SHO ने अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते हुए बाइक का चालान कर दिया।
यह जानकारी गौसेवक ने दी।तो S P महोदय सुलतानपुर को फोन कर PRO महोदय सारी जानकारी दे। ट्रक को सीज कर गौवंशों को संरक्षित कराने व गौसेवक का फर्जी चालान निरस्त कराने का अनुरोध किया है।
अतः सभी गौरक्षकों व संगठनो से अनुरोध है कि गौमाता व गौवंशों को बचाए और गौसेवको का उत्पीड़न बचाए।
विभाग गौरक्षा प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद सुलतानपुर काशी प्रांत उत्तर प्रदेश।
प्रेम नारायण। (लल्लू तिवारी )
पदुमरा सुलतानपुर उत्तर प्रदेश।
मो. 9125040701