विश्व मानवाधिकार कानून एवं अपराध नियंत्रण ट्रस्ट भारत के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा मनाई गई हर्षोल्लास के साथ बाबा संत गाडगे जयंती
1 min readसीतापुर
विश्व मानवाधिकार कानून एवं अपराध नियंत्रण ट्रस्ट भारत के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा मनाई गई हर्षोल्लास के साथ बाबा संत गाडगे जयंती
विश्व मानवाधिकार कानून एवं अपराध नियंत्रण “ट्रस्ट “भारत के सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय प्रशासनिक कार्यालय महमूदाबाद एम.एस.के .डी.पब्लिक स्कूल परिसर मोहल्ला रमुवापुर , ब्लाक /तहसील महमूदाबाद , जनपद सीतापुर में राष्ट्रीय अध्यक्षा नीतू सिंह दिनकर की अध्यक्षता में स्वच्छता के जनक शिरोमणि बाबा संत गाडगे की जयंती का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। राष्ट्रीय संरक्षक एस.एस.दिनकर एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश पाण्डेय ने बाबा संत गाडगे की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन किया । इसी क्रम में सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पुष्प अर्पित कर बाबा जी को नमन करते हुए याद किया। ओम प्रकाश शुक्ला ने कहा की संत गाडगे महाराज जी ने समाज के लिए स्वच्छता और जागरूकता पर बहुत अच्छे कार्य किए हैं हमारे वह प्रेरणा स्रोत रहे हैं। जयंती समारोह में रामजतन भगत, मंसाराम कनौजिया राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, रामानंद शुक्ला जिला संरक्षक, अंबुज कुमार शुक्ल मंडल लेखाकार एवं न्यूज़ एडिटर लखनऊ,अनिल कुमार वर्मा, अमित कुमार,फिरोज अली, अनुष्का राज, गायत्री चौहान, खुशबू, शिवा चौहान, हरिवंश कनौजिया , मोहिनी वर्मा, ताहिरा बानो आदि पदाधिकारी व सदस्य गण भारी संख्या में उपस्थित रहे।