December 4, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

किसानो ने हाथों में काली पट्टी बांध कर मनाया काला दिवस , रखा मौन ,सौंपा ज्ञापन

1 min read
Spread the love


अयोध्या

दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में शहीद 21 वर्षीय शुभकरण सिंह के दुख में भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं/ पदाधिकारियों द्वारा बांहों पर काली पट्टी बांधकर शहीद उद्यान में काला दिवस मनाया और महामहिम राष्ट्रपति को पांच सूत्रीय ज्ञापन भेजकर घटना की FIR धारा302 में दर्ज कराने तथा घटना की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराते हुए एक करोड़ आर्थिक सहायता की मांग किया गया।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने बताया कि दिल्ली के बाहर हरियाणा व पंजाब प्रदेश के सीमाओं पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गारंटी कानून बनाने सहित दर्जनों समस्याओं को लेकर किसान आंदोलन चलाया जा रहा है आंदोलन के दौरान हरियाणा पुलिस की गोली से 21 वर्षीय शुभकरण सिंह की मौत हो जाने के कारण संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर पूरे देश में काला दिवस मनाया जा रहा है जिसके क्रम में शहीद उद्यान में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं /पदाधिकारियों द्वारा बांहों में पर काली पट्टी बांधकर,02 मिनट का मौन रखकर काला दिवस मनाया गया और महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मिश्रा को सौपा गया।
ज्ञापन में घटना की FIR दर्ज कराने, देश के गृहमंत्री, हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री व गृहमंत्री को बर्खास्त करने, मृतक के आश्रितों को एक करोड़ आर्थिक सहायता देने, घटना की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराने तथा क्षतिग्रस्त ट्रैक्टरों का मुआवजा दिलाने की मांग की गई।
आज के प्रदर्शन में राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा, जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य ,युवा जिला अध्यक्ष भागीरथी वर्मा, सचिव मध्यांचल जोन सूर्यनाथ वर्मा, देवी प्रसाद वर्मा कोषाध्यक्ष, दशरथ सिंह, मोहम्मद अली, संतोष वर्मा, राम अवध किसान, बुधराम मौर्य, नन्हे यादव, रामानंद चौरसिया, जितेंद्र वर्मा, विकास वर्मा, राजकुमार वर्मा, अरुण वर्मा, राम निहाल वर्मा, आदि लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *