एआरपी आनंद कुमार सहयोगात्मक सपोर्टिव सुपरविजन विद्यालय में करते हुए
1 min readसरसावा/सहारनपुर
एआरपी आंनद कुमार ने प्राथमिक विद्यालय फिरोजाबाद और उच्च प्राथमिक विद्यालय पजबंगर मर्ज मे सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के दौरान प्रार्थना के समय एक प्रेरणादायी गतिविधि कराई।इस दौरान निपुण भारत मिशन, निपुण लक्ष्य एप के द्वारा आंकलन, शिक्षक संदर्शिका, एफ एल एन कार्यक्रम, बिगबुक,दीक्षा एप,गणित किट मे संख्या कार्ड का उपयोग कर बच्चों के बीच रोचक गतिविधि कराई गई।आदर्श शिक्षण करते हुए शिक्षकों को प्रेरित किया गया।
खबर-एआरपी आनंद कुमार
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703