स्वा.बाबू जगजीवन प्रसाद की अस्थियां गंगा में किया विसर्जित
1 min readमिल्कीपुर-अयोध्या।
मिल्कीपुर क्षेत्र के सरायधनेठी मजरे शिवबक्श पांडेय का पुरवा निवासी स्वर्गीय जगजीवन प्रसाद बाबूजी की अस्थियों का विसर्जन धार्मिक अनुष्ठानों के साथ गंगा जी में किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के निजी सचिव तथा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विशेष कार्याधिकारी रह चुके पूर्व एमएलसी स्वर्गीय जगजीवन प्रसाद उर्फ बाबूजी की अस्थियों का विसर्जन उनके पुत्र कृष्ण मुरारी ने प्रयागराज के गंगा घाट पर किया। गंगा घाट के पुजारी पंडित प्रदीप पांडे ने धार्मिक अनुष्ठान एवं कर्मकांडों को पूरा करते हुए मृत आत्मा की शांति एवं मोक्ष की प्राप्ति के लिए अस्थियों को गंगा नदी में प्रवाहित कराया। बताते चलें कि विगत 2 फरवरी को सुबह साढ़े चार बजे बाबू जगजीवन प्रसाद को सीने में दर्द होने के बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए आनन फानन में लखनऊ के मेदांता अस्पताल ले गए जहां रास्ते में ही हृदय गति रुकने के कारण उनकी असामयिक मृत्यु हो गई थी। उनके असामयिक निधन पर पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई। समाजवादी पार्टी के लखनऊ कार्यालय पर अपनी आजीवन सेवाएं देने वाले बाबू जगजीवन प्रसाद के निधन पर पूरे देश के समाजवादियों ने इसे अपूरणीय क्षति बताया। लखनऊ के भैंसाकुंड शवदाह गृह पर हुए उनके अंतिम संस्कार में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत बड़ी संख्या में सपाई शामिल हुए थे।
गंगा नदी में अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में बाबू जगजीवन प्रसाद के छोटे भाई राजेंद्र प्रसाद,श्याम मुरारी, मोहन मुरारी,दिनेश कुमार सिंह, एससी पांडेय,अवनी कमल, संजीव सिंह समेत परिवार के कई सदस्य मौजूद रहे।