पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोखिया क्षेत्र महुआ की शैक्षिक संगोष्ठी तथा वार्षिकोत्सव मे सांसद आर.के.सिंह पटेल तथा विधायक ओममणि वर्मा के सम्मुख बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियों द्वारा सभी का मन मोहा
1 min readपूर्व माध्यमिक विद्यालय गोखिया महुआ की शैक्षिक संगोष्ठी तथा वार्षिकोत्सव में सांसद आर के सिंह पटेल तथा विधायक ओममणि बर्मा के सम्मुख बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियों द्वारा सभी का मन मोहा
गोखिया, बाॅंदा 15 फरवरी
पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोखिया बाॅंदा में आयोजित शैक्षणिक संगोष्ठी में आज बच्चों ने अपनी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमुदाय का सार्थक संदेशों द्वारा खूब मनोरंजन किया। इस अवसर पर राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित विद्यालय के प्रधानाध्यापक के०पी० सिंह के विशेष प्रयासों से निर्मित माँ सरस्वती के मंदिर में मुख्य अतिथि सांसद बाॅंदा चित्रकूट आर के सिंह पटेल विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, विधायक नरैनी ओममणि बर्मा,पूरन सिंह (पूर्व प्रवक्ता हिंदू इंटर कॉलेज अतर्रा), प्रजीत सिंह (जिला मंत्री उ० प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ बाॅंदा) ,जय किशोर दीक्षित(चेयरमैन डिस्ट्रिक्ट टीचर सोसायटी बाॅंदा- चित्रकूट) ,रसूल अहमद(पूर्व शिक्षक) तथा राघवेंद्र गुप्ता आदि ने माॅं सरस्वती की नवीन प्राण प्रतिष्ठित मूर्ति पर पुष्पार्चन कर प्रणाम किया। इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोखिया, प्राथमिक विद्यालय गोखिया भाग-1, प्राथमिक विद्यालय गोखिया भाग-2 के बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, अनपढ़ बीवी (नाटक), जादू डांस, तेरी मिट्टी में मिल जाॅंवा, बेटियाँ, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, जाने क्या रंग चढ़ा, शिक्षा का अधिकार, पिरामिड निर्माण, बालिका शिक्षा नाटिका आदि प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। इस अवसर प्रधानाध्यापक के०पी० सिंह ने विद्यालय प्रगति आख्या प्रस्तुत करते हुये सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर कवि एवं उ० प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री राजेश तिवारी ने राम आये अयोध्या पर काव्य पाठ कर वातावरण को भक्ति रस से सराबोर कर राममय कर दिया । मुख्य अतिथि सांसद बाॅंदा चित्रकूट आर के सिंह पटेल ने विद्यालय की प्रगति को सराहते हुये शैक्षणिक स्टाफ तथा बच्चों की सराहना की। विधायक नरैनी ओममणि बर्मा ने अपने उदबोधन में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रमों की सराहना करते हुये कहा कि शिक्षा एक ऐसा हथियार है जिससे हम अपने देश को वास्तविक विश्व गुरु बना सकते हैं। इस अवसर पर पवन बर्मा, सुनील बर्मा (मंत्री उ० प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ नरैनी), शक्ति प्रताप सिंह, प्रियंका द्विवेदी, डा० शिल्पी रानी, सुनीता प्रजापति, रागिनी गुप्ता, सत्य प्रकाश शुक्ला, अतुल शुक्ला, पूजा, बलभद्र राजपूत, जयकांत मिश्रा, संदीप कुमार ,राघवेंद्र सिंह, अंबिका प्रसाद द्विवेदी, बृजेश सोनी, अनुभव शर्मा, राममूर्ति सेन, दिव्य प्रेम त्रिपाठी, श्याम सुंदर बर्मा, विपिन कुमार अग्रवाल, मनीष गुप्ता, सुनील कुमार, शिवाकांत, अश्वनी कुमार, हिमांशु कुमार, शारदा प्रसाद, शिवपाल सिंह (ग्राम प्रधान गोखिया), प्रदीप द्विवेदी (ग्राम प्रधान अमृतपुर खेरवाॅं) , अमर सिंह यादव (ग्राम प्रधान बहेरी) आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा बच्चों को स्वेटर तथा रसोईया स्टाफ को वस्त्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस भव्य शैक्षणिक संगोष्ठी तथा वार्षिकोत्सव का कुशल संचालन डा० इन्द्र वीर सिंह जादौन तथा राजेश तिवारी रंजन ने किया।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703