ब्लॉक संसाधन केन्द्र महुआ मे, रामलला के अकाट्य भक्त विद्वान खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार पटेरिया से, अपनी टीम के साथ शिष्टाचार भेंट किया ,ब्लाक अध्यक्ष महुआ- सोनू सिंह उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ-बाँदा–# मर्यादा पुरूषोत्तम राम की भेंट किया प्रतिमा–#-टेबलेट योजना और आनलाईन उपस्थिति का किया समर्थन–# संघ ने कहा कि आनलाईन हाजरी व्यवस्था से समाज में शिक्षक और बेसिक शिक्षा का सम्मान बढेगा-#
1 min readमहुआ-16-फरवरी
उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बाँदा की ब्लॉक इकाई महुआ ब्लॉक अध्यक्ष सोनू सिंह ने अपने संघ की तमाम महिला शिक्षिकाओं के साथ स्कूल समय के बाद ब्लॉक संसाधन केंद्र महुआ मे विद्वान खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार पटेरिया से शिष्टाचार भेंट दौरान उन्हें उपहार स्वरूप सौंपा मर्यादा पुरूषोत्तम राम की प्रतिमा , साथ ही विभिन्न उपहार।उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ ने इस दौरान कहा कि स्कूलों को टेबलेट मिलने के बाद अभिभावक अब हम लोगों को पहले की अपेक्षा ज्यादा सम्मान देते हैं ,और सरकार के टेबलेट वितरण की तारीफ भी करते हैं।आपने कहा हम लोग टेबलेट का समर्थन करते हैं और आनलाईन खुद व बच्चों की हाजिरी के लिए तैयार, साथ ही हम लोग अपने स्कूल को निपुण करने के साथ साथ अन्य साथियों को भी विद्यालय निपुण बनाने के लिए प्रेरित करेंगे।वर्तमान समय में सरकार को टेबलेट योजना समान रूप से लागू कराने के लिए कडा कदम उठाने की जरूरत है ताकि बेसिक शिक्षा एक नजीर बने।खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी का हौंसला बढाया और कहा कि आप विद्यालय हित मे निडर होकर कार्य करें।कोई भी समस्या हो हमें जरूर बताए।विभागीय कार्य से विद्वान खंड शिक्षा अधिकारी के जाने के बाद ब्लॉक संसाधन केन्द्र महुआ मे महामंत्री माधवी गुप्ता, प्रिंयकी जैन, शिवानी , साधना, मंगलम, रश्मि जैन आदि ने अपने अध्यक्ष के साथ खूब लगाए नारे बेसिक शिक्षा को बचाएंगे-टेबलेट व्यवस्था अपनाएंगे।।बेसिक शिक्षा की आनलाईन व्यवस्था,अब समाज में बढाएगी बेसिक शिक्षा का कद ।निपुण लक्ष्य पूरा करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी।उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ जिंदाबाद जिंदाबाद
सोनू सिंह. ब्लॉक अध्यक्ष महुआ, उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ -बाँदा ,इकाई महुआ