बसंत पंचमी के मौके पर आयोजित हुई महफ़िल शमा
1 min readकर्नलगंज,गोण्डा।
सूफी संत अमीर खुसरू की याद ताजा करते हुए हर साल की तरह इस साल भी बसंत पंचमी के मौके पर नगर स्थित शाही तकिया में बड़े बाबा जी के मकान पर बुधवार की रात्रि महफिले बसंत का आयोजन किया गया। जहां क्षेत्र के अलग अलग जगहों से आये हुए सभी समुदाय के शिष्यों सहित अन्य लोगों ने सज्जादा नशीन अनवारुल हक शाह पप्पू मियाँ, इसरारुल हक शाह लल्लू मियाँ, मेराजूल हक शाह गुड्डू मियाँ, शानू मियाँ व गुलजार मियाँ को पगड़ी बांध कर माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुवात हाफिज इनामुल हक ने तिलावते कुरान से की। उसके बाद अन्य तमाम लोगों ने नात व मनकबत पेश की। मौलाना अहद कफ़ीली बक़ाई ने तकरीर करते हुए सूफी संत अमीर खुसरू रहमतुल्लाह अलैह सहित अन्य बुज़ुर्गों के वाकये सुनाए। उसके बाद महफ़िल शमा का दौर शुरू हुआ जहां गोंडा से आये हुए कव्वाल रफीक वारसी व देवा शरीफ से आये हुए कव्वाल शावेज वारसी ने बारी बारी से पूरी रात्रि सूफियाना कलाम सुनाकर लोगों का खूब मन मोहा। इस मौके पर मौलवी शमसुद्दीन, लल्लू कफ़ीली, गुलाम जीलानी,सय्यद बाबा,असफाक अहमद,व निजाम सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।