टेंट लगाने को लेकर हुए विवाद में फौजी ने परिजनों के साथ मिलकर पड़ोसियों पर बरसा दी गोलियां
1 min readविवाह की खुशियां बदल गई मातम में…
जिला गोंडा के छपिया थाना क्षेत्र के एक गांव में टेंट लगाने को लेकर हुए विवाद में फौजी ने परिजनों के साथ मिलकर पड़ोसियों पर गोलियां बरसा दीं।
इस गोलीबाजी में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूल्हे सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
फौजी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दो गंभीर घायलों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।
छपिया थाना क्षेत्र के महुली खोरी गांव के बाबूराम जायसवाल के छोटे बेटे अमनदीप उर्फ विक्की की मंगलवार को बरात जानी थी,
जिसे लेकर घर में तैयारियां चल रही थीं। दरवाजे पर टेंट लगाया जा रहा था, इसी दौरान भारतीय थलसेना के जवान सीताराम यादव से गली में पटरा लगाने को लेकर विवाद हो गया।
जिससे भड़के सीताराम यादव ने बाबूराम जायसवाल के परिजनों पर फायरिंग कर दी।
वारदात में दूल्हे अमनदीप को पैर में गोली लगी जबकि बुआ चन्द्रपती (60) की मौके से ही मौत हो गई।
सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया।
जवान सीताराम यादव इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छुट्टी लेकर आया था।
परिवार से रामदेव, लड़की पिंकी, भाभी चंद्रपती, बड़े लड़के सत्यम, पड़ोस की लड़की लक्ष्मी पुत्री रामतीरथ और अमनदीप को गोली मारी गई है।
इस वारदात के बाद एक शादी का समा मातम में बदल गया।