ब्लॉक संसाधन केन्द्र महुआ मे-पावर एंजिल तथा मीना मंच के किशोर किशोरियों के साथ साप्ताहिक बर्ताव के प्रशिक्षण का द्वितीय दिवस @ मास्टर ट्रेनर अर्चना वर्मा व ज्योति विश्वकर्मा ने प्रशिणार्थियों को गाइड लाइन मुताबिक दिया सराहनीय सजीव प्रशिक्षण @ हम सबका एक ही सपना, स्कूल तक पहुंचे हर बच्चा।।
1 min readमहुआ-13-फरवरी
विद्वान खंड शिक्षा अधिकारी क्षेत्र महुआ विनोद कुमार पटेरिया के मार्गदर्शन मे ब्लॉक संसाधन केंद्र महुआ में पावर एंजिल मीना मंच प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनर ज्योति विश्वकर्मा और अर्चना वर्मा दे रही है सजीव प्रशिक्षण प्रशिक्षर्णाथियों को बहुत ही आनंददाई गतिविधियां महसूस हो रही है। मीना मंच 11 से 18 वर्ग की किशोर किशोरियों के लिए सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय में संचालित एक ऐसा मंच है जो बालिकाओं को विद्यालयों में नामांकन, नियमित उपस्थिति, तथा ठहराव के लिए प्रेरित करता है, इस मंच की मदद से किशोर किशोरियाँ अपनी बातों को खुलकर कह सकते हैं तथा मीना मंच की विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जीवन कौशलों का विकास कर सकते हैं जैसे आत्म जागरूकता ,आपसी संवाद ,रचनात्मक सोच तनाव का मुकाबला करना, रिश्तो का बेहतर प्रबंधन करना, सही निर्णय लेना, समस्या का समाधान करना और समय प्रबंधन करना और यह सब वह खुश होकर और अनुभव से सीखते हैं। इस प्रशिक्षण में गाइडलाइन के मुताबिक 12 सत्र दिए गए हैं और प्रत्येक सत्र को पांच मुख्य चरणों में विभाजित किया गया है। प्रथम चरण में गतिविधि दूसरे चरण में आत्म निरीक्षण और आत्म चिंतन, तीसरे चरण में आपसी संवाद चौथे चरण में निर्णय लेना और चरण पांच कार्यवाही स्वयं परिवार और समुदाय , स्कूल हर दिन आए, आओं परिवेश बदले ,एक कदम स्वच्छता की ओर, चुप्पी तोड़ो दर्पण की ओट में (सेल्फ एस्टीम पर आधारित सत्र) आओ मिलकर करें प्रयास, रंगलाल- खतरे का निशान, मेरी थाली के सत्र बहुत ही मजेदार रहे, स्कूल हर दिन आए ,जो बच्चे किन्हीं कारणों से से आउट ऑफ स्कूल हैं, उनके प्रति पावर एंजिल तथा मीना मंच के बच्चों को जागरूक करना तथा सभी आउट ऑफ स्कूल बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना और नियमित विद्यालय आने की प्रेरणा देना। आओ परिवेश बदले, विद्यालय परिवेश की समग्र स्वच्छता के प्रति किशोर किशोरियों में नैतिक जिम्मेदारी की भावना को विकसित किया गया है। एक कदम स्वच्छता की ओर अर्थात किशोर किशोरियों को हाथों की स्वच्छता तथा उसके महत्व के प्रति जागरुक करते हुए इस बारे में अवगत कराना कि हाथ कब कब और कैसे धोए, चुप्पी तोड़ो इस कार्यक्रम के माध्यम से किशोरावस्था को पढ़ना ,मासिक धर्म के चरणों के बारे में जानकारी दी गई और विद्यालय स्तर पर व पारिवारिक स्तर पर क्या होना चाहिए यह बताया गया। माहवारी नहीं कोई पहेली यह है हर किशोरी की सहेली, दर्पण की वोट में इसके माध्यम से किशोर किशोरियों को सकारात्मक शारीरिक विधाओ के प्रति उन्हें जागरूक किया गया और हानिकारक जेंडर नोर्मस के बारे में उनकी समझ को बढ़ाना तथा उनमें आत्म सम्मान और आत्मविश्वास की भावना को विकसित किया गया। गीत मैं सुंदर हूं तुम सुंदर हो हम सब लोग सुंदर हैं।। बहुत अच्छा लगा आओ मिलकर करें प्रयास इसमें प्रश्नो का हां या न मे उत्तर देने की गतिविधियां कराई गई। शपथ के माध्यम से जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणामो को कम करने के लिए निम्नलिखित व्यवहारो का नियमित रूप से अनुपालन किया जाएगा तथा दूसरों को भी व्यवहारों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा ।शपथ लिया गया कि- प्लास्टिक की थैली की जगह कपड़े का थैला इस्तेमाल करना । दिन में प्राकृतिक रोशनी का उपयोग करना और पंखा लाइट और मोबाइल फोन के चार्जर का अनावश्यक प्रयोग होने पर बिजली के स्विच को तुरंत बंद करना।। सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करना।। जल और भोजन को बर्बाद नहीं करना।। अपने प्रिय जनों के जन्मदिन पर पेड़ लगाना एवं उसकी सुरक्षा करना।। खुले में शौच न करना।। अनावश्यक खरीदारी ना करना।। अपने घर विद्यालय और समुदाय को स्वच्छ हरा भरा और सुरक्षित रखना।। इस बात की शपथ दिलाई गई पुनर्चक्रण और पुनः उपयोग, मांगता है सबका सहयोग। रंग लाल खत्तरे का निशान, हम सबने यह ठाना है ,खतरों को निपटाना है। और द्वितीय दिवस का अंतिम सत्र रहा मेरी थाली, बहुत अच्छा लगा इस कार्यक्रम से एनिनिमिया के बचाव के लिए ,दैनिक आहार में आवश्यक पोषक तत्वों के स्रोत के बारे मे बताया गया ।प्रोटीन , आयरन ,विटामिन सी , विटामिन ए , फोलिक एसिड, विटामिन B12 ,के बारे में बताया गया और हरि सब्जियाँ खाओ एनीमिया को दूर भगाओ।्
रामजी मिश्रा संवाददाता
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703