अभी तो प्रदेश में एकमात्र महिला शिक्षिका संगठन को सरकार से मान्यता मिली है-इस संगठन से जुडी महिला शिक्षिकाओं को भविष्य में मिल सकती हैं ढेरों सुविधाएं-अपने एकमात्र महिला शिक्षक संगठन से अवशेष शिक्षिका बहने जल्दी जुडे-वास्तविक भ्रष्टाचार मुक्त एकमात्र महिला शिक्षक संगठन-सुधा सिंह राजपूत जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बाँदा
1 min readबाँदा-12-फरवरी
वूमेन टीचर एसोसियेशन ऑफ उत्तर प्रदेश को सरकार से प्रथम महिला शिक्षक संगठन को मान्यता मिलने पर जिला बांदा के सभी पदाधिकारियों व सदस्यगण व सभी महिला शिक्षिकाओं को बधाई और शुभकामनाएं। आशा है कि हमारा संगठन महिला शिक्षिकाओं के हित और हक में निरंतर कार्य करता रहेगा और अभी तक मान्यता मिलने के पूर्व जिन महिला शिक्षिकाओं ने संघर्ष में निरंतर साथ दिया सहयोग किया ।उन सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद और यह उन्हीं के संघर्ष का परिणाम है कि हमारे संगठन को सरकार से मान्यता मिली है ।हमारी आशा और अपेक्षा है कि हमारा संगठन सभी महिला शिक्षकों की अपेक्षाओं पर खड़ा उतरेगा। हम अध्यक्ष होने के नाते सभी महिला शिक्षिकाओं से अपील करती हूं कि अपने इस संगठन से जुड़े और संगठन में अपनी भागीदारी करें और शिक्षा जगत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में अपनी भूमिका अदा करें।
आपके संघर्ष की साथी
सुधा सिंह राजपूत
जिलाध्यक्ष
उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बांदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703