म्योहाल प्रयागराज छात्रावास ने स्व.राजाराम सिंह चौहान अन्तर्राज्यीय वालीबाल टूर्नामेंट के फाईनल मे देव ऐकडमी प्रयागराज को पराजित कर चमचमाती ट्राफी पर किया कब्जा
1 min readम्योहाल प्रयागराज छात्रावास ने स्व० राजाराम सिंह चौहान अन्तर्राज्यीय वालीबॉल टूर्नामेंट के फाईनल में देव ऐकडमी प्रयागराज को पराजित कर चमचमाती ट्राफी पर किया कब्जा
विसंडा बाॅंदा, 11 फरवरी
आदर्श इंटर कॉलेज विसंडा के ऐतिहासिक खेल मैदान में सीजन-2 स्व० राजाराम सिंह चौहान मेमोरियल अन्तर्राज्यीय वालीबॉल टूर्नामेंट के द्वितीय दिवस आज वालीबॉल मुकाबले अपने चरम पर पहुँच गये। आज द्वितीय क्वार्टर फाईनल में म्योहाल छात्रावास प्रयागराज तथा सतना की टीम के मध्य तीन सेटों तक चले मुकाबले में साॅंसें रोक देने वाला जोरदार मुकाबला हुआ लेकिन अन्ततः म्योहाल छात्रावास प्रयागराज ने अपना सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया। तीसरे क्वार्टर फाईनल में कृष्णा स्वीट्स विसंडा ने बड़ा गाँव को सीधे सेटों में पराजित कर सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया। अंतिम क्वार्टर फाईनल में बाॅंदा हास्टल ने मझगॅंवा सतना को पराजित किया।
आज के प्रथम सेमीफाइनल में जब देव ऐकडमी प्रयागराज तथा कृष्णा स्वीट्स विसंडा के मध्य मुकाबला हुआ दर्शक झूम उठे। पहले दो सेट देव ऐकडमी प्रयागराज ने अपने नाम किये लेकिन दर्शकों के अपार जनसमर्थन के मध्य विसंडा की टीम ने पलटवार कर अगले दो सेट जीत लिये। अब मुकाबला बड़े ही नाजुक दौर में पहुँच गया था लेकिन अन्ततः संजय राय की देव ऐकडमी प्रयागराज ने पाॅंचवा सेट बमुश्किल अपने नाम कर फाईनल का टिकट पक्का किया। आज के दूसरे सेमीफाइनल में प्रयागराज हास्टल ने चौंकाते हुये बाॅंदा हास्टल को पराजित कर फाईनल में जगह बनाई।
फाईनल मुकाबले में म्योहाल छात्रावास प्रयागराज ने बेहतर तालमेल का प्रदर्शन करते हुये देव ऐकडमी प्रयागराज को पराजित कर खिताब एवं चमचमाती ट्राफी पर कब्जा कर लिया। आयोजन कमेटी ने इस अवसर पर पूर्व वालीबॉल खिलाड़ियों को अंगवस्त्र पहनाकर उनका अभिनंदन किया। समापन समारोह में पुलिस अधिकारी एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी आलोक सिंह यादव एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रणवीर सिंह ने विजेता तथा उपविजेता टीमों को पुरस्कारों , ट्राफियों एवं नगद पुरस्कारों से सम्मानित किया। इस अवसर पर सचिव जिला वालीबॉल ऐसोसिएशन बाॅंदा शिवकुमार गुप्ता ने म्योहाल छात्रावास प्रयागराज के सौरभ को बेस्ट स्मैशर, सचिव जिला वालीबॉल ऐसोसिएशन चित्रकूट डा० तुषारकांत शास्त्री ने देव ऐकडमी प्रयागराज के पारितोष को बेस्ट सेटर, पूर्व अभियोजन अधिकारी गजराज सिंह ने म्योहाल के प्रत्यूष को बेस्ट ब्लाकर तथा पूर्व प्रधानाचार्य नंदलाल सिंह ने म्योहाल के आदेश को मैन ऑफ द टूर्नामेंट की शील्ड प्रदान की। इस अवसर पर महेश गर्ग द्वारा घोषित 2000 रू०का विशेष पुरस्कार मैन ऑफ द मैच म्योहाल के तुषार को डा० तुषारकांत शास्त्री ने तथा महेश गर्ग द्वारा घोषित 2000 रू० का विशेष पुरस्कार मैन ऑफ द सीरीज विसंडा के कप्तान अभिषेक सिंह चौहान को पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी सबल सिंह ने प्रदान किया। अंत में निर्णायकों राम बहादुर सिंह बब्बन, मनोज कुमार, राजकुमार निषाद (चित्रकूट), मनीष कुमार (चित्रकूट), शिवप्रताप सिंह चंदेल, धर्मपाल सिंह को पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी अजीत सिंह , विशम्भर प्रसाद दीक्षित एवं देव बली पाल ने पुरस्कृत किया गया। कमेंटरेटर के रूप में महेश गर्ग तथा वीरेंद्र सिंह परिहार को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डा० इन्द्र वीर सिंह जादौन को कुशल संचालन एवं उत्साहवर्धक कमेन्ट्री के लिये पुलिस अधिकारी आलोक सिंह यादव तथा आयोजन कमेटी ने विशेष रूप से सम्मानित किया। अंत में आयोजन कमेटी के अध्यक्ष कमल सिंह चौहान तथा स्व० राजाराम सिंह चौहान के सुपुत्र ज्ञान सिंह चौहान ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों एवं सहयोगियों का आभार प्रकट किया।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703