बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों का शक्ति भवन पर जबरदस्त प्रदर्शन
1 min readबिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों का शक्ति भवन पर जबरदस्त प्रदर्शन
लखनऊ
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ व पावर कारपोरेशन प्रबन्धन कि दो दौर की वार्ता सम्पन्न।
8 फरवरी 2024 को अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन कि उपस्थिति में संविदा कर्मचारियों को रुपया 18000/- वेतन देने व मार्च 2023 में हटाए गए संविदा कर्मचारियो को कार्य पर वापस लेने हेतु अन्तिम फैसला लिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/ संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ द्वारा पूर्व नोटिस के तहत प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद खालिद की अध्यक्षता मे आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे संविदा कर्मचारियों का कार्य के अनुरूप अनुबंध करने,वेतन रुपया 18000/- निर्धारित कर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर दिए जाने वाले हितलाभों को देने या सैनिक कल्याण निगम से तैनात कर्मचारियों कि भांति वेतन का भुगतान करने या समान कार्य का समान वेतन देने,घायल कर्मचारियों का कैशलेश उपचार कराने,मृतक कर्मचारियों के परिजनों को रुपया 10 लाख दुर्घटना हित लाभ देने, ई पी एफ घोटाले कि जांच कराने,कर्मचारियों को 60 वर्ष की अवस्था तक कार्य करने कि अनुमति देने,महिला कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश देने,मार्च 2023 में हटाए गए कर्मचारियों को कार्य पर वापस लेने,अप्रैल 2023 में कर्मचारियों के स्थानांतरण के आदेश को स्थगित करने, जून 2023 में रुपया 13 हजार के अनुबंध पर कार्य कर रहे संविदा उपकेन्द्र परिचालको के स्थान पर रुपया 30 हजार के अनुबंध पर पूर्व सैनिक कल्याण निगम से उपकेन्द्र परिचालको को तैनात न करने, नवम्बर 2023 में शक्ति भवन लखनऊ से हटाए गए 40 कर्मचारियों को कार्य पर वापस लेने हेतु सुबह शक्ति भवन लखनऊ पर धरना प्रदर्शन शुरू किया गया। दोपहर 12 बजे पहले निदेशक कार्मिक प्रबंधन एवं प्रशासन शक्ति भवन लखनऊ से वार्ता हुई लेकिन बात न बनने पर पुनः प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन व संगठन पदाधिकारियों के बीच वार्ता हुई जिसमें मार्च 2023 में हटाए गए कर्मचारियों को कार्य पर वापस लेने, कार्य के अनुरूप अनुबंध करने, वेतन रुपया 18000/- देने आदि पर अन्तिम फैसला लेने हेतु पुनः अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन की उपस्थिति में प्रबंधन व संगठन पदाधिकारियों के बीच 8 फरवरी 2024 को वार्ता कराकर अन्तिम निर्णय लेने हेतु प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा आश्वस्त किया गया।