ईवीएम प्रदर्शन केंद्र (EDC) तहसील अत्तर्रा मे बतौर प्रदर्शन मतदान करते हुए सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय इटरा खुर्द सोनू सिंह महिला बीएलओ अध्यक्ष/ब्लॉक अध्यक्ष महुआ उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ महुआ-बाँदा
1 min readअतर्रा-09-फरवरी
ईवीएम प्रदर्शन केंद्र (EDC) तहसील अत्तर्रा मे बतौर प्रदर्शन मतदान किया सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय इटरा खुर्द सोनू सिंह महिला बीएलओ अध्यक्ष/ब्लॉक अध्यक्ष महुआ उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ महुआ- बाँदा ने आपने मतदान पश्चात बताया कि हमने जिस डमी प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह मे अपना मत दिया वीवीपीएटी की पर्ची मे भी वहीं चिन्ह प्रदर्शित हुआ।मतदान के लिए ईवीएम को उपयुक्त सुरक्षित पारदर्शी माध्यम बताया।
वरिष्ठ बीएलओ आक्सीजन बाबा रामकृष्ण अवस्थी ने भी मतदान करके ईवीएम को परखा आपने भी ईवीएम को सुरक्षित व निर्वाचन मे आर्थिक भार कम करने के साथ साथ मतगणना करने मे आसान बताया।
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703