बडे़ हर्षोल्लास से मनाया गया जे पी जे इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव
1 min readमिल्कीपुर-अयोध्या
शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के बारुन बाजार देवरिया में संचालित जेपी जायसवाल इंटर कॉलेज तथा जेपी एकेडमी का वार्षिकोत्सव समारोह शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वार्षिकोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अशोक मिश्रा तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा उपाध्यक्ष अजीत मौर्य एवं नवल जायसवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत गाया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 की नायिका झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित नाट्य मंचन करते हुए अंग्रेजों से वीरांगना के शौर्य पूर्ण संघर्षों का मार्मिक प्रदर्शन किया।इसके अलावा छात्राओं ने होली गीत, राधा-कृष्ण गीत के साथ-साथ धरती सुनहरी अंबर नीला, देश रंगीला रंगीला,भारत माता की भक्ति पर आधारित देश भक्ति गीतों पर मोहक नृत्य का मंचन किया।जेपी जायसवाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दुर्गेश कांत ने विगत वर्षों में विद्यालय की एकेडमिक तथा खेलकूद के क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियां का वर्णन उपस्थित अभिभावकों के बीच में किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता राजनाथ गुप्ता राजू तथा संचालन रेडियो जॉकी सरला सिद्धार्थ ने किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रबंधक संजय जायसवाल,जेपी एकेडमी के प्रधानाचार्य आदर्श जायसवाल समेत समस्त अध्यापक,बच्चों के अभिभावक तथा सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।