धर्म नगरी चित्रकूट मे बडे ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ डा.तुषारकांत शास्त्री के मुख्य आतिथ्य मे मनाया गया वालीबॉल दिवस
1 min readधर्मनगरी चित्रकूट में बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ डा० तुषारकांत शास्त्री के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया वालीबॉल दिवस
चित्रकूट, 9 फरवरी
आज दिनांक 09फरवरी को उत्तर प्रदेश वालीबॉल एशोसियेशन के महासचिव सुनील तिवारी जी के मार्गदर्शन में पोद्दार इंटर कालेज चित्रकूट में जिला वालीबॉल एशोसियेशन चित्रकूट के सचिव डॉ० तुषार कान्त शास्त्री के मुख्य आतिथ्य में वालीबॉल खेल के उद्भव दिवस को जिले के तेजीपुर एवं सीतापुर के खिलाडिय़ों के मध्य मैत्री मैच खेल कर मनाया गया। सन् 1895 में आज के दिन ही विलियम जे० मौर्गन ने इस खेल का शुभारंभ किया था। जिला संगठन अध्यक्ष राकेश चौधरी ने अपने संदेश में कहा कि सचिव डॉ तुषार कान्त जी के प्रयास से खेल का जिले में प्रसार हो रहा है, अब मंडौर मऊ, सरधुवा राजापुर, कर्वी, सीतापुर में निरंतर खेल हो रहे हैं, खेल का वातावरण निर्मित हो रहा है। कार्यक्रम में अशोक, हरिओम, जेपी सिंह, विराज, आनंद यादव, वेदप्रकाश मिश्र, जेके, उज्जवल, अनिल विवेक, अनुज, मोहित, अरूण, गोरा, राजेश सर, अंकित, डॉ राममिलन, पवन, अनमोल धर्मेंद्र, संतोष पाठक विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस आयोजन पर मंडलीय खेल प्रोत्साहन समिति चित्रकूट मंडल( उ० प्र० शासन) के सम्मानित सदस्य डा० इन्द्र वीर सिंह तथा वालीबॉल खिलाड़ी महेश गर्ग ने अपनी बधाइयाँ प्रेषित की हैं।
अवध न्यूज ऐजेंसी
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703