November 22, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

जिलाधिकारी ने बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में होने वाले कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

1 min read
Spread the love

बांदा
जनपद में दिनांक 16 से 18 फरवरी तक कालिंजर मैदान एवं सरदार वल्लभभाई पटेल ऑक्सीजन पार्क में आयोजित किए जाने वाले बुंदेलखंड गौरव महोत्सव के आयोजन के संबंध में कार्यक्रम स्थलों निरीक्षण कियाl निरीक्षण में उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क का सर्वे कर तथा गिरवा वाले रोड की मरम्मत कराए जाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिएl
उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अलग पंडाल बनाए जाने तथा मेला स्थल पर हैंडीक्राफ्ट की दुकान एवं अन्य दुकानों के लिए अलग स्थान चिन्हित कर व्यवस्थित रूप से लगाए जाने के निर्देश दिएl उन्होंने मेला स्थल पर विद्युत के तारों को भी ठीक कराए जाने के निर्देश दिए तथा मेला स्थल पर भूमि को समतल कराया जाने एवं अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण कराया जाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कियाl
उन्होंने कार्यक्रम स्थान में पेयजल की व्यवस्था कराए जाने तथा मोबाइल शौचालय एवं साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था किए जाने के साथ जगह-जगह पर डस्टबिन की व्यवस्था करने के विशेष रूप से निर्देश दिएl जिलाधिकारी ने बुंदेलखंड महोत्सव में आने वाले लोगों के लिए बसों की व्यवस्था भी उक्त अवधि में कराये जाने के निर्देश दिएl उन्होंने कालिंजर मैदान में पार्किंग की व्यवस्था कराए जाने तथा अग्निशमन से बचाव हेतु व्यवस्था कराए जाने के भी निर्देश दिएl उन्होंने ऑक्सीजन पार्क में योग कार्यक्रम एवं वाटर भारत कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं ग्रास कटिंग कराई जाने तथा साफ सफाई एवं डस्टबिन लगाए जाने के साथ सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिएl
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी बुंदेलखंड गौरव महोत्सव के संबंध में बताया कि कालिंजर मेला मैदान में हॉट एयर बैलून का कार्यक्रम होगा तथा ऑक्सीजन पार्क में प्रातः योग कार्यक्रम होगा, इसके साथ ही नवाब टैंक में वॉटर स्पोर्ट्स भी आयोजित किया जाएगाl कालिंजर महोत्सव मेला स्थल में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाने के साथ हेरिटेज विभाग की भी इव्यवस्था की जाएगीl
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त प्रशासन श्री अमरपाल सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री राजेश कुमार नगर , नगर मजिस्ट्रेट,उपजिलाधिकारी श्री विकास यादव, तहसीलदार सहित संबंधित विभागों के आधिकारी उपस्थित रहेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *