*जनपद बाँदा से अटेवा टीम -पेंशन हक है, लैकर रहेंगे- अपनी खुद की लडाई का सुनहरा मौका-04- फरवरी को लखनऊ मे- RUN FOR OPS – कार्यक्रम मे बाँदा से भारी संख्याबल के साथ होंगे शिक्षक शामिल*
1 min readबाँदा-
जनपद बाँदा से वीरेंद्र सिंह पटेल -प्रदेश संयुक्त मंत्री अटेवा, जिला संयोजक अनूप सिंह, महासचिव जयनारायण श्रीवास,जिला मंत्री अटेवा विनोद कुमार पटेल, आलोक यादव सह संयोजक, मोहनलाल सह संयोजक, डी.सी.श्रीवास्तव सह संयोजक पुरानी पेंशन के लिए दौड़ेंगे Run for ops बाँदा से अटेवा महिला संयोजिका नीतू सिंह सह-संयोजिका रानी देवी मेडिकल कॉलेज बाँदा से भी प्रतिभाग करेंगी आगामी 04-फरवरी को लखनऊ में होने वाले -RUN FOR OPS- मे -पेंशन हक है, लेकर रहेंगे को सफल बनाने के लिए तेजी से संपर्क अभियान चालू कर दिया है।पेंशन के लिए यदि हमनें आज विजय बंधु राष्ट्रीय अध्यक्ष- NMOPS-उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अटेवा का साथ नहीं दिया तो जीवनभर पछताना पडेगा।अटेवा टीम बाँदा ने सभी शिक्षको से किया अपील अपने हक के लिए चार फरवरी को लखनऊ चले।ये लडाई अपनी खुद की लडाई है।
खबर-महासचिव जयनारायण श्रीवास अटेवा बाँदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703