*उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय वालीबॉल प्रति योगिता मे स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम ने गोयरा ए को पराजित कर खिताब पर किया कब्जा*
1 min readयूपी दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम ने गोयरा ए को पराजित कर खिताब पर किया कब्जा
बाॅंदा, 25 जनवरी
सरदार बल्लभ भाई स्पोर्ट्स स्टेडियम बाॅंदा में यूपी दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता में आज बेहद रोमांचक मुकाबले सम्पन्न हुये। जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी एवं बुंदेलखंड खेल प्रोत्साहन समिति के संयोजक सबल सिंह ने फीता काट कर एवं सर्विस कर किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी कलेक्टर लाल सिंह यादव एवं डिप्टी कलेक्टर एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार लिए इरफानउल्ला खाॅं रहे। इस अवसर पर जिला वालीबॉल ऐसोसिएशन के सचिव शिवकुमार गुप्ता, बुंदेलखंड खेल प्रोत्साहन समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गजराज सिंह, जिला कबड्डी ऐसोसिएशन के सचिव कमल यादव, उप क्रीड़ा अधिकारी शैलेन्द्र कुशवाहा, पूर्व प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह,महेश गर्ग, वालीबॉल कोच अभिषेक कुमार, वैभव सिंह, हामिद खान आदि उपस्थित रहे।
आज का फाईनल मुकाबला स्पोर्ट्स स्टेडियम बाॅंदा तथा गोयरा ए के मध्य हुआ जिसमें स्टेडियम के अभिषेक, सत्यम तथा हर्षित के दमदार स्मैशों के आगे गोयरा ए के आरिफ, रिजवान, तमीम एवं हामिद के प्रयास नाकाफी रहे , जिससे अन्ततः स्पोर्ट्स स्टेडियम बाॅंदा ने गोयरा ए को 25- 20 तथा 25-15 से पराजित कर खिताब हासिल किया। मैच समाप्ति के समय मंडल संयोजक वालीबॉल ऐसोसिएशन शिवकुमार गुप्ता ने ऐसोसिएशन के प्रयासों का उल्लेख करते हुये बताया कि हमारा प्रयास है कि चित्रकूट धाम मंडल में वालीबॉल का अच्छा वातावरण बने। पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी सबल सिंह ने अपने उदबोधन में बताया कि बुंदेलखंड खेल प्रोत्साहन समिति शिक्षण संस्थाओं में खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयत्नशील है जिसके परिणामस्वरूप आज भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज, आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज, सेंट जैवियर्स, विद्यावती निगम मेमोरियल, कृषि विश्वविद्यालय जैसी शिक्षण संस्थाओं में भी वालीबॉल की टीमें अपना अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।
इसी क्रम में डिप्टी कलेक्टर लाल सिंह यादव ने कहा कि पढो़गे लिखोगे बनोगे नवाब खेलोगे कूदोगे तो बनोगे लाजवाब । डिप्टी कलेक्टर इरफानउल्ला खाॅं ने अपने उदबोधन में खिलाड़ियों से अपील की कि आप सभी पूरी लगन एवं निष्ठा से मेहनत करें जिससे हम सभी आप पर गर्व कर सकें। आपने विजेता तथा उपविजेता दोनों टीमों को अच्छे खेल की बधाइयाँ दीं। कार्यक्रम का कुशल संचालन आक्सीजन बाबा अभियान के वृक्ष योद्धा साथी एवं जिला ओलंपिक ऐसोसिएशन के सचिव डा० इन्द्र वीर सिंह ने किया। पुरस्कार वितरण गणतंत्र दिवस के अवसर पर होगा यह जानकारी देते हुये उप क्रीड़ा अधिकारी शैलेन्द्र कुशवाहा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703