*नरैनी तहसील में राष्ट्रीय मतदान दिवस,बडे ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।नरैनी नगर में स्कूली बच्चों ने गगनभेदी नारों के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को किया गया जागरूक*
1 min readनरैनी तहसील में राष्ट्रीय मतदान दिवस बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया- नरैनी नगर में स्कूली बच्चों ने गगनभेदी नारों के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक
नरैनी, बाॅंदा, 25 जनवरी
नरैनी तहसील में आज चौदहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के सुअवसर पर उपजिलाधिकारी विकास यादव, सी० ओ० नरैनी अम्बुजा त्रिवेदी, तहसीलदार लखन लाल सिंह राजपूत, खंड विकास अधिकारी नरैनी प्रमोद कुमार, खंड विकास अधिकारी महुआ राजेश तिवारी तथा खंड शिक्षा अधिकारी नरैनी रवींद्र कुमार बर्मा के नेतृत्व में विशाल मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी, जिसमें नगर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के हजारों विद्यार्थी अपने हाथों में मतदाता जागरूकता के स्लोगन से युक्त तख्तियों एवं रंगबिरंगे गुब्बारों को लेकर चल रहे थे। इसके पश्चात मुख्य चौराहे पर विशाल जनसमुदाय को उपजिलाधिकारी नरैनी विकास यादव ने सभी को मतदाता शपथ दिलाई। इसके पश्चात तहसील प्रागंण में दीप प्रज्जवलन के साथ मतदाता जागरूकता से संबंधित मतदाता गीत, मतदाता जागरूकता नाटिका, मतदाता जागरूकता भाषण के माध्यम से सभी को जागरूक किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन आक्सीजन बाबा अभियान के वृक्ष योद्धा साथी डा० इन्द्र वीर सिंह जादौन ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुये अपने विशिष्ट अंदाज में मतदान के लिये लोगों को जागरूक करते हुये किया। जिसके लिये उन्हें उपजिलाधिकारी नरैनी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसी क्रम में बुजुर्ग, युवा, महिलाओं, थर्ड जेंडर एवं दिव्यांग मतदाताओं, सुपरवाइजर, बी एल ओ , कम्प्यूटर आपरेटर्स, राम सिंह तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया। उपजिलाधिकारी नरैनी विकास यादव ने अपने उदबोधन में सभी से अपील की कि हम सभी को लोकतंत्र की मजबूती के लिये अपने मत का सुयोग्य प्रत्याशी के लिए प्रयोग करना चाहिए। अंत में खंड शिक्षा अधिकारी नरैनी रवींद्र कुमार बर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703