गुलदार ने दो महिलाओं को बनाया अपना निशाना, इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती
1 min readबिजनौर
धामपुर थाना कोतवाली के ग्राम कुंडीपुरा से। जहां खेत में गन्ना छील रही दो महिलाओं पर गुलदार ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। दोनों महिलाओं ने गुलदार से संघर्ष कर गन्ना काटने वाली कस्सी व गन्ने मार मार कर बचाई अपनी जान। शोर होने पर गुलदार मौके से भाग गया। ग्रामीणों ने दोनों घायल महिलाओं को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। आपको बताते चले मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने दोनों
घायलों को मुआवजा दिलाए जाने की बात कही । आपको आगे बताते चले कुसुम देवी पत्नी धीरेंद्र सिंह 40 वर्ष । लीलावती देवी पत्नी यशपाल 40 वर्ष। अपने घर से खेत पर गन्ना छीलने के लिए गई थी। वहीं घात लगाए बैठे गुलदार ने दोनों महिलाओं पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों घायलों को ग्रामीणों ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया । जहां पर डॉक्टर ने उनका इलाज करने के बाद दोनों घायलों को अपने घर वापस भेज दिया। उधर वन विभाग के रेंजर गोविंद राम गंगवार भी अपनी टीम के साथ सरकारी अस्पताल पहुंचे। और घायलों का
हाल चाल जाना। उन्होंने घायलों को आश्वासन दिया कि जो भी सरकारी मदद मिल सकेगी वो आपको दिलाने का हम पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि कल ग्राम कुंडीपुरा में पिंजरे लगाने की व्यवस्था भी की जाएगी। जिससे गुलदार को पकड़ा जा सके। कल इसी गांव के एक कुएं में गुलदार के दो शावक मृत मिले थे। इससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है की मादा गुलदार ने अपने शावकों को लेकर इन महिलाओं पर शायद हमला बोल दिया।