समाजसेवी ने भीषण ठंड को देखते हुए गरीबों में वितरित किए कंबल व गर्म कपड़े
1 min readकपकपाती ठंड पर गर्म कपड़े पाकर गरीबों के चेहरे पर आई खुश
चित्रकूट
भीषण ठंड को देखते हुए गरीबों के लिए मसीहा बनकर आए रामहित सेवा समिति के सदस्यों ने मानिकपुर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत मनगवां (टिकरिया) पर शनिवार 7 जनवरी 2024 को गांव के ठिठुरते गरीब असहाय निर्धन लोगों के बच्चों, वृद्ध लोगों के बीच पहुंचकर गर्म कपड़े कंबल आदि का वितरण समाजसेवी रोहित सिंह पटेल द्वारा किया गया ठंड से कपकपा रहे लोगों को जब अचानक कंबल, कपड़े मिले तो उनके चेहरे खुशी से खिलखिला गए रोहित सिंह पटेल व उनकी टीम का धन्यवाद करते हुए लोग भावुक हो गए जनवरी के इस महीने में ठंड अत्यधिक पड़ रही है कंबल ,गर्म कपड़े मिलने पर लोगों ने रामहित सेवा समिति का धन्यवाद दिया एवं रोहित सिंह पटेल के इस पहल की सराहना भी की
रोहित सिंह पटेल ने कहा कि गरीब व निर्धन आदिवासी असहाय लोगों की बस्तियों में जाना, खुले पर रात में सो रहे बेसहारा लोगों के बीच पहुंचना और उनकी सहायता करना यही उनकी हमेशा से इच्छा रही है उन्होंने कहा कि आने वाली भीषण ठंड को देखते हुए कंबल गर्म कपड़े का वितरण निरंतर जारी रहेगा रोहित सिंह पटेल ने कंबल, गर्म कपड़े वितरण कर झुग्गी झोपड़िया में तथा खुले आसमान के नीचे रात गुजारते गरीबों को यह एहसास दिलाया कि समाज में मानवता खत्म नहीं हुई है इस पुण्य सामाजिक कार्य में समस्त सामाजिक लोग उपस्थित रहकर इस पुण्य का कार्य करें एवं इसमें योगदान दें
।
रोहित सिंह पटेल ने कहा कि गरीब व निर्धन आदिवासी असहाय लोगों की बस्तियों में जाना, खुले पर रात में सो रहे बेसहारा लोगों के बीच पहुंचना और उनकी सहायता करना यही उनकी हमेशा से इच्छा रही है उन्होंने कहा कि आने वाली भीषण ठंड को देखते हुए कंबल गर्म कपड़े का वितरण निरंतर जारी रहेगा रोहित सिंह पटेल ने कंबल, गर्म कपड़े वितरण कर झुग्गी झोपड़िया में तथा खुले आसमान के नीचे रात गुजारते गरीबों को यह एहसास दिलाया कि समाज में मानवता खत्म नहीं हुई है इस पुण्य सामाजिक कार्य में समस्त सामाजिक लोग उपस्थित रहकर इस पुण्य का कार्य करें एवं इसमें योगदान दें