October 18, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

देर रात चली एसपी की तबादला एक्सप्रेस, पांच दरोगा 94 सिपाही इधर से उधर देखें लिस्ट

1 min read
Spread the love

देर रात चली एसपी की तबादला एक्सप्रेस, पांच दरोगा 94 सिपाही इधर से उधर देखें लिस्ट

कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए एसपी ने देर रात पांच दरोगा 94 सिपाही को एक दूसरे जगह स्थानांतरण किया है।

गोंडा
पुलिस अधीक्षक गोंडा
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने आगामी लोकसभा चुनाव और कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए देर रात एक बार फिर पांच दरोगा और 94 सिपाही का स्थानांतरण किया है। इससे पहले 84 दरोगा का ट्रांसफर हुआ था। जबकि एक अन्य मामले में एक थानाध्यक्ष और एक सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने देर रात पांच दरोगा में प्रभाकर सिंह को न्यायालय सुरक्षा से उमरी बेगमगंज संदीप वर्मा को तरबगंज से परसपुर घनश्याम वर्मा को कोतवाली नगर की चौकी महाराजगंज से छपिया प्रदीप कुमार सिंह को खरगूपुर से डीसीआरबी का इंचार्ज बनाया गया है। कृष्ण गोपाल राय को डीसीआरबी से मीडिया सेल भेजा गया है।
इन 94 पुलिस कर्मियों का हुआ ट्रांसफर
मुख्य आरक्षी अजय कुमार को पुलिस लाइन से पेशी श्रेष्ठ, आरक्षी प्रभात कुमार गौड़ को पुलिस लाइन से पेशी अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य आरक्षी सूरत त्रिपाठी पुलिस लाइन से प्रधान लिपिक, मुख्य आरक्षी फखरे आलम को पुलिस लाइन से हेड पेशी सदर, मुख्य आरक्षी अनूप कुमार त्रिपाठी को पुलिस लाइन से पेशी तरबगंज, मुख्य आरक्षी चंद्रशेखर को पुलिस लाइन से पेशी तरबगंज, मुख्य आरक्षी सुमित कुमार को पुलिस लाइन से पेशी करनैलगंज, मुख्य आरक्षित दीपक कुमार गौड़ को गोपनीय कार्यालय से पेशी करनैलगंज, मुख्य आरक्षी महेश कुमार साहनी को पुलिस लाइन से पेशी मनकापुर, मुख्य आरक्षित सुमित वर्मा को पुलिस लाइन से साइबर सेल, मुख्य आरक्षी रवि प्रताप यादव को पुलिस लाइन से सर्विलांस सेल, रमेश राय को पुलिस लाइन से आंकिक शाखा, सुनील चौधरी को कोटवारी नगर से आंकिक शाखा, साहिल यादव को कोतवाली नगर से आंकिक शाखा, महिला आरक्षी फातिमा खातून को खोडारे से जन शिकायत, राहुल पासवान पुलिस लाइन से जन शिकायत, दिव्या भट्ट को करनैलगंज से शाखा एसजेपीयू, सिराज अहमद को पुलिस लाइन से अभियोजन कार्यालय, अनूप को पुलिस लाइन से अभियोजन कार्यालय, सरिता को वजीरगंज से अभियोजन कार्यालय, सुषमा यादव को पेशी करनैलगंज से अभियोजन कार्यालय, नंदनी पांडे को धानेपुर से अभियोजन कार्यालय, शिल्पा यादव को जन शिकायत से अभियोजन कार्यालय, रोली देवी को पुलिस लाइन से अभियोजन, अन्नपूर्णा को कोतवाली देहात से अभियोजन कार्यालय, प्राची शुक्ला को छपिया से अभियोजन कार्यालय, सुधाकर तिवारी को न्यायालय सुरक्षा से न्यायालय सम्मन सेल, शेषनाथ यादव को पुलिस लाइन से उमरी बेगमगंज, कलेंद्र यादव को पुलिस लाइन से उमरी बेगमगंज, अजय सरोज को पुलिस लाइन से नवाबगंज, आस्था गौतम कोखदरे से नवाबगंज, रामवीर यादव को करनैलगंज से नवाबगंज, लक्ष्मीकांत को पुलिस लाइन से नवाबगंज, अरुण शंकर सिंह को पुलिस लाइन से नवाबगंज, विक्रम बहादुर सिंह को पुलिस लाइन से नवाबगंज, सौरभ कुमार सिंह को पुलिस लाइन से नवाबगंज, विजय सिंह को पुलिस लाइन से नवाबगंज, सुरेंद्र ओझा को पुलिस लाइन से नवाबगंज, सुरेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से नवाबगंज, शैलेश कुमार मौर्य को पुलिस लाइन से नवाबगंज, राम जी शुक्ला को पुलिस लाइन से करनैलगंज, दिनेश कुमार को पुलिस लाइन से करनैलगंज, सतीश सिंह कुशवाहा को पुलिस लाइन से करनैलगंज, मोहित यादव को परसपुर से करनैलगंज, स्वामीनाथ मौर्य को पुलिस लाइन से इटियाथोक, नेहा सिंह को परसपुर से इटियाथोक, आशुतोष पांडे को पुलिस लाइन से इटियाथोक, चंद्रमणि को पुलिस लाइन से इटियाथोक, दिनेश कुमार यादव को पुलिस लाइन से छपिया, श्रीनाथ यादव को पुलिस लाइन से छपिया, जितेंद्र कुमार सिंह को पुलिस लाइन से छपिया, विजय कुमार को पुलिस लाइन से छपिया, राजकुमार को पुलिस लाइन से छपिया, दिलीप कुमार को पुलिस लाइन से छपिया, पुनीत कुमार वर्मा को पुलिस लाइन से छपिया, बृजेश कुमार यादव को पुलिस लाइन से छपिया, दिलीप कुमार को पुलिस लाइन से छपिया, सौरभ पांडे को पेशी मनकापुर से कटरा बाजार, सोमपाल मौर्य को पुलिस लाइन से कटरा बाजार, दयानंद चौरसिया को खुदरे से कटरा बाजार, वीरेंद्र यादव को पुलिस लाइन से कटरा बाजार, आशीष कुमार बरनवाल को पुलिस लाइन से कटरा बाजार, अजीत कुमार यादव को पुलिस लाइन से कटरा बाजार, अनिल कुमार पाल को पुलिस लाइन से कटरा बाजार, हरिश्चंद्र तिवारी को खरगूपुर से सीसीटीएनएस खोड़ारे, वीरेंद्र तिवारी को पुलिस लाइन से सीसीटीएनएस खोड़ारे, विकास कुमार निषाद को पुलिस लाइन से सीसीटीएनएस खोडारे, राम प्रकाश सिंह को मनकापुर से खोडारे, अजय निषाद को मनकापुर से खोडारे, राम मिलन यादव को पुलिस लाइन से मनकापुर, धर्मेंद्र कुमार मिश्रा को पुलिस लाइन से मनकापुर, मिथिलेश सिंह को पुलिस लाइन से मनकापुर, सुरेश कुमार गुप्ता को पुलिस लाइन से मनकापुर, बृजेश कुमार गुप्ता को पुलिस लाइन से मनकापुर, रवि सिंह को पुलिस लाइन से मनकापुर, रंजीत कुमार को पुलिस लाइन से परसपुर, रजनी रावत को पुलिस लाइन से परसपुर, अशोक कुमार यादव को पुलिस लाइन से मोतीगंज, जितेंद्र यादव को पुलिस लाइन से मोतीगंज, आमना खातून उमरी बेगमगंज से मोतीगंज, धर्मेंद्र यादव को पुलिस लाइन से धानेपुर, सरबजीत कुमार को पुलिस लाइन से धानेपुर, मोहम्मद सब को पुलिस लाइन से धानेपुर, सच्चिदानंद यादव को पुलिस लाइन से धानेपुर, रामरक्षा राजभर को पुलिस लाइन से कोतवाली देहात कार्यालय, अखिलेश कुमार को पुलिस लाइन से कोतवाली देहात, ओमकार विश्वकर्मा को पुलिस लाइन से कोतवाली देहात, अखिलेश कुमार चौरसिया को न्यायालय सुरक्षा से कोतवाली देहात, अर्चना रावत को इटियाथोक से कोतवाली देहात, सुनीता यादव को धानेपुर से कोतवाली देहात, राजलक्ष्मी को पुलिस लाइन से कोतवाली देहात, निशा शुक्ला को कटरा बाजार से खरगूपुर, नीरज सिंह को पुलिस लाइन से कौड़िया स्थानांतरित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *