*महर्षि सिद्धनाथ विद्यालय भदेहदू के वार्षिकोत्सव में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान तथा राज्य मंत्री रामकेश निषाद सहित सांसद आर.के.सिंह पटेल बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों को देखकर हुये आविर्भूत*
1 min readमहर्षि सिद्धनाथ विद्यालय भदेहदू के वार्षिकोत्सव में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान तथा राज्य मंत्री रामकेश निषाद सहित सांसद आर के सिंह पटेल बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों को देखकर हुये आविर्भूत
भदेहदू बिसंडा बाॅंदा, 5 जनवरी
महर्षि सिद्धनाथ की तप:स्थली ग्राम भदेहदू बिसंडा बाॅंदा में स्थित महर्षि सिद्धनाथ उ०मा० विद्यालय में आज विशाल नवें वार्षिकोत्सव एवं पुरातन मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह अत्यंत ही भव्यतम तरीके से सम्पन्न हुआ। आज मुख्य अतिथि के रूप में मा० राकेश सचान (कैबिनेट मंत्री सूक्ष्म, लघु, मध्यम, खादी ग्रामोद्योग, हथकरघा एवं रेशम उद्योग), विशिष्ट अतिथि के रूप में मा० रामकेश निषाद (जल शक्ति राज्य मंत्री) उत्तर प्रदेश सरकार, आर के सिंह पटेल (सांसद बाॅंदा चित्रकूट), सुनील सिंह पटेल (जिला पंचायत अध्यक्ष बाॅंदा) रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अयोध्या प्रसाद पटेल (पूर्व उपाध्यक्ष बुंदेलखंड विकास बोर्ड उ० प्रदेश) ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती तथा महर्षि सिद्धनाथ की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन तथा माल्यार्पण के साथ हुआ। विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा हजारों की संख्या में उपस्थित क्षेत्रवासियों तथा अतिथियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। शालिनी नामक छोटी बच्ची द्वारा प्रस्तुत किये गये संगीतमयी नृत्य फिल्म चन्द्रावल देखुंगी, पिया जी तेरी एक न मानुंगी ने धमाल मचा दिया। इसी क्रम में साधना, राधा तथा सखियों द्वारा प्रस्तुत आरम्भ है प्रचंड है, बुंदेली राई, ऐसा देश है मेरा, कव्वाली जिंदगी एक किराये का घर है, छायी है काली बदरिया, हमें किसानी परम प्यारी, मैं फिरुॅं श्याम तेरे नाम की जोगन बन के तथा जगत में कोई न परमानेंट को भी दर्शकों ने बहुत सराहा। इस अवसर पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, नमामि गंगे, पशु चिकित्सा, कृषि विभाग सहित कई विभागों के स्टाल लगाकर लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। ग्राम बड़ोखर के मूल निवासी जादूगर अरुण ने अपनी जादूगरी के माध्यम से जल मिशन के बारे में बताते हुये सभी लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया। दैवीय आपदा प्रबंधन अधिकारी प्रभाकर सिंह ने शासन की योजनाओं की जानकारियाँ प्रदान करते हुये बताया कि आज लगभग 1000 पात्र लोगों को सम्मानित जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कंबलों का वितरण किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक रमेश पटेल ने विद्यालय प्रगति आख्या प्रस्तुत करते हुये स्व० जग्गू सिंह पटेल को याद करते हुये बताया कि उन्होंने क्षेत्र में शिक्षा के विकास के लिए महर्षि सिद्धनाथ जी की प्रेरणा से अपनी छ: बीघे निजी जमीन को विद्यालय के लिए दान किया था। जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल ने कैबिनेट मंत्री राकेश सचान तथा राज्य मंत्री रामकेश निषाद एवं सांसद आर के सिंह पटेल सहित सभी अतिथियों का अपनी मधुर वाणी से स्वागत किया। सांसद आर के सिंह पटेल ने सरकार की जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुये विद्यालय के विद्यार्थियों की भूरि भूरि प्रशंसा की। जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने जल जीवन मिशन पर प्रकाश डालते हुये सभी से राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने की अपील की जिससे हमारा राष्ट्र पुनः जगदगुरु की पदवी को प्राप्त कर सके। अंत में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने मेधावी छात्र छात्राओं, पुरातन मेधावी छात्रों, प्रगतिशील किसानों तथा प्रतिभावान कलाकारों सहित पात्र लोगों को कंबल वितरण के साथ साथ अपने उदबोधन में बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुये युवाओं के लिए रेशम उद्योग, हथकरघा उद्योग, खादी ग्रामोद्योग सहित विभिन्न लघु उद्योगों में स्वरोजगार के विभिन्न अवसरों तथा योजनाओं की जानकारी देते हुये क्षेत्र के लिए अपनी तरफ से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन डा० इन्द्र वीर सिंह जादौन तथा सुमन कुमार पटेल एवं अनिल यादव ने किया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख नरैनी मनफूल पटेल, उपजिलाधिकारी नमन मेहता, मूलचन्द्र पटेल, मुंगी प्रसाद पटेल, विजय राम , विद्याभूषण पटेल, मनफूल पटेल, अरविंद मोहन, योगाचार्य रमेश राजपूत, छेदी लाल पटेल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही।स्वास्थ्य कारणों से आक्सीजन बाबा कार्यक्रम में नहीं आ पाए। अंत में अध्यक्षीय उदबोधन के बाद प्रधानाचार्य गजराज कुशवाहा ने आये हुये सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703