*राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बाँदा का प्रतिनिधि मंडल पंकज सिंह जिलाध्यक्ष की अगुवाई में -जलशक्ति मंत्री रामकेश निषाद एवम मुख्य विकास अधिकारी बाँदा वेद प्रकाश मौर्य से नववर्ष के उपलक्ष्य में किया शिष्टाचार भेंट*
1 min readराष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा प्रतिनिधि मंडल ने माननीय जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद से की शिष्टाचार भेंट
बाँदा
जिलाध्यक्ष पंकज सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा प्रतिनिधि मंडल ने माननीय जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद एवम मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या से मुलाकात कर नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने बुके भेंट किया। कोषाध्यक्ष मनोज सिंह ने संगठन की डायरी भेंट कर नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी। प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष पंकज सिंह , महामंत्री भरत यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष मनोज सिंह, उपाध्यक्ष सुधीन्द्र बाबू दीक्षित, संगठन मंत्री संतोष कुमार मिश्रा,तिंदवारी ब्लाक से अध्यक्ष संतोष सिंह कछवाह,महामंत्री धनंजय सिंह प्रजापति , उपाध्यक्ष भरत सिंह, संयुक्त मंत्री उदयवीर सिंह, मीडिया प्रभारी मातादीन प्रजापति,कोषाध्यक्ष डा ओम प्रकाश , संगठन मंत्री आशुतोष शुक्ला, ब्लॉक प्रभारी बाबूराम,बिसंडा ब्लाक कार्यकारी अध्यक्ष अनुराग सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
पंकज सिंह
जिलाध्यक्ष
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703