शाहगंज में अयोध्या से आए अक्षत की पूजा कर निकली शोभायात्रा, घर-घर दिया जाएगा निमंत्रण।
1 min readशाहगंज/अयोध्या
जनपद के शाहगंज कस्बे में मंगलवार को अयोध्या से आए अक्षत की शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान शाहगंज के भगवान सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर घर-घर निमंत्रण दिया जाएगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला कार्यवाह आनंद सोनी ने बताया कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर पूरे प्रदेश भर में अक्षत शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से लोगों को पीले चावल बांटकर राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा बाद दर्शन के लिए आमंत्रित किया जा रहा है विदेश्वरनाथ मंदिर रमपुरवा में पहुंची अक्षत शोभायात्रा का ग्रामीणों की ओर से भव्य रूप से स्वागत किया गया. इस दौरान शाहगंज चौरहा, रमपुरवा गांव होते हुए विदेश्वरनाथ मंदिर पहुंचीं। पुलिस चौकी के सामने शोभा यात्रा का ग्रामीणों ने स्वागत कर महिलाओं की ओर से कलश यात्रा शुरू की. इस दौरान कस्बे के विभिन्न मार्गो से होती हुई कस्बे के भगवान विदेश्वरनाथ मंदिर में पहुंची, जहां अयोध्या से आए अक्षत की पूजा अर्चना करने के बाद घर-घर निमंत्रण भेजा गया।
उन्होंने बताया कि यह देश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. भगवान श्री राम के मंदिर का उद्घाटन समारोह ऐतिहासिक एवं भव्य रूप से किया जा रहा है, जिसको लेकर देश भर में बहुत ही खुशी की लहर है. उन्होंने बताया कि काफी वर्षों बाद भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण कार्य व प्राण प्रतिष्ठा होने के साथ यह देश के लिए बहुत ही गर्व की बात है जिला प्रचारक राजेश ने बताया राम- लक्ष्मण की झांकी से सुसज्जित रथ पर सवार होकर भगवा ध्वज लहराया गया। शंख ध्वनि और पूर्व नियोजित योजना के अनुसार यात्रा शुरू हो गई। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने गांव में अक्षत कलश की शोभायात्रा निकाली। आने वाले दिनों में अयोध्या में होने जा रहे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले घर-घर जाकर यह अक्षत देकर समारोह के लिए श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया जाएगा। शोभा यात्रा में भगवा ध्वज हाथ में लेकर ढोल की थाप के साथ भगवान के जयकारे लगाते युवा चल रहे थे शोभायात्रा में जिला सेवा प्रमुख पुष्कर दत्त तिवारी मानसमणि त्रिपाठी जिला व्यवस्था प्रमुख महेश गुप्ता,जिला सामाजिक समरसता प्रमुख दिवाकर मिश्रा आनंद गुप्ता,प्रचारक अभिषेक, सत्यप्रकाश राय,विशाल मिश्रा,विवेक पांडेय, दीपचंद्र चौहान,अमित योगी,प्रधान संदीप चौधरी, ओम प्रकाश जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
राकेश कुमार मिश्रा मंडल ब्यूरो