*आक्सीजन बाबा अभियान के वृक्ष साथी योद्धा डा.इन्द्रवीर सिंह जादौन ने नववर्ष मे सभी के स्वस्थ एवं समृद्ध रहने की मंगलकामना के साथ शुभकामनाएं प्रेषित की*
1 min readआक्सीजन बाबा अभियान के वृक्ष योद्धा साथी डा० इन्द्र वीर सिंह जादौन ने नववर्ष में सभी के स्वस्थ एवं समृद्ध रहने की मंगलमय कामना के साथ शुभकामनाएँ प्रेषित कीं
बाॅंदा, नववर्ष
आक्सीजन बाबा अभियान के वृक्ष योद्धा साथी डा० इन्द्र वीर सिंह जादौन ने नववर्ष के सुअवसर पर आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बाॅंदा बालकृष्ण त्रिपाठी तथा जिलाधिकारी बाॅंदा दुर्गा शक्ति नागपाल सहित जनपद के शीर्षस्थ प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर उन्हें नववर्ष की बधाइयाँ देते हुये उनके स्वस्थ्य और वैचारिक समृद्धि की शुभकामनायें प्रदान करते हुये प्रदूषण मुक्त पर्यावरण की कामना की। इसी क्रम में जिला ओलंपिक ऐसोसिएशन बाॅंदा के सचिव का दायित्व निभाते हुये नववर्ष में स्टेडियम बाॅंदा में खिलाड़ियों को नववर्ष की शुभकामनायें प्रदान करते हुये आशा व्यक्त की कि इस वर्ष बाॅंदा के खिलाडी़ गत वर्षों की भाॅंति इस वर्ष भी अपने शानदार प्रदर्शन से बाॅंदा को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर गौरान्वित करेंगे। डा० इन्द्र वीर सिंह जादौन ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर महरानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बाॅंदा में युवाओं को संबोधित करते हुये अपील की कि हम सभी सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूक होकर असमय होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने में अपना उल्लेखनीय योगदान प्रदान करें। इस अवसर पर आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बालकृष्ण त्रिपाठी तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूट धाम मंडल अजय कुमार सिंह ने डा० इन्द्र वीर सिंह जादौन की विशेष रूप से प्रशंसा करते हुये अपने करकमलों से सम्मानित किया। उनके इस सम्मान पर जनपद के अनेकों बुद्धजीवियों सहित आक्सीजन बाबा रामकृष्ण अवस्थी ने हर्ष व्यक्त किया है।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703