*बेसिक शिक्षा विभाग की बी एस वी बाँदा टीम के शिक्षकों द्वारा स्कूल नेशनल मे रजत पदक विजेता टीम के सदस्यों तथा यूथ नेशनल मे बाँदा का नाम रोशन करने वाले वालीवाल खिलाड़ियों को आज स्टेडियम में किया गया सम्मानित*
1 min readबेसिक शिक्षा विभाग की बी एस वी बाॅंदा टीम के शिक्षकों द्वारा स्कूल नेशनल में रजत पदक विजेता टीम के सदस्यों तथा यूथ नेशनल में बाॅंदा का नाम रोशन करने वाले वालीबॉल खिलाड़ियों को आज स्टेडियम में किया गया सम्मानित
बाॅंदा, 1 जनवरी
आज सरदार बल्लभ भाई पटेल स्टेडियम बाॅंदा में राष्ट्रीय फलक पर बाॅंदा का नाम रोशन करने वाले वालीबॉल खिलाड़ियों को नववर्ष के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग बाॅंदा की बी एस बी टीम के वालीबॉल खिलाड़ियों ने भावपूर्ण कार्यक्रम में फूल मालाओं, अंगवस्त्र तथा पुरस्कारों से सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले राष्ट्रीय वालीबॉल खिलाड़ियों में विकल्प सिंह, अभिषेक कुमार, आदर्श कुमार तथा सूर्यकांत प्रमुख रहे। इस अवसर पर उप क्रीड़ा अधिकारी शैलेन्द्र कुशवाहा तथा कबड्डी के ख्यातिप्राप्त प्रशिक्षक कमल यादव को विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया। इसी क्रम में बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी सुप्रसिद्ध मंच संचालक तथा अभी हाल में ही सीनियर्स वालीबॉल स्टेट चैम्पियनशिप में शानदार कमेन्ट्री कर पूरे प्रदेश का दिल जीतकर बाॅंदा का नाम रोशन करने वाले डा० इन्द्र वीर सिंह जादौन को सभी खिलाड़ियों एवं उप क्रीड़ा अधिकारी बाॅंदा ने अपने करकमलों से विशेष रूप से सम्मानित कर आशा व्यक्त की कि वे इसी प्रकार बाॅंदा का नाम प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करते रहेंगे। इस अवसर पर बी एस वी वालीबॉल टीम के महेश गर्ग, प्रमोद कुमार, राहुल शुक्ला, प्रभात कुमार सहित बड़ी संख्या में वालीबॉल छात्रावास तथा कबड्डी खिलाड़ी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि जिला उप क्रीड़ा अधिकारी शैलेन्द्र कुशवाहा ने अपने उदबोधन में बेसिक शिक्षा विभाग की बी एस बी टीम के इन प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि इस प्रकार के सम्मान से अन्य खिलाड़ी भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होते हैं। अंत में सभी ने एक दूसरे को नववर्ष की बधाइयाँ देते हुये आशा व्यक्त की की 2024 बाॅंदा के लिए खेलों के क्षेत्र में उपलब्धियाॅॅं भरा होगा।
कार्यक्रम का सफल संचालन महेश गर्ग ने किया।
उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703