जनपद बाँदा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय महुआ-2 के शिक्षक एवं कवि राजेश तिवारी को नववर्ष पर मिला~माँ बागेश्वरी हिंदी सम्मान-2024
1 min readबाँदा-01-जनवरी
आंग्ल नूतन वर्ष 2024 के अवसर पर 1 जनवरी 2024 को जनपद बाँदा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय महुआ-2 मे कार्यरत शिक्षक एवं कवि राजेश तिवारी को राष्ट्रीय पत्रिका शब्द सागर वैचारिक ई-पत्रिका द्वारा हिंदी साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान, साहित्य साधना, देश प्रेम व सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पित जीवन एवं शब्द सागर हिंदी ई- पत्रिका में रचनात्मक सहयोग देने के लिए “मां बागेश्वरी हिंदी सम्मान 2024” से सम्मानित किया गया। जनपद बाँदा के कवियों/ प्रबुद्ध जनों ने राजेश तिवारी को सम्मानित किए जाने पर बधाइयां दी।
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703