दबंगो ने दलित दंपत्ति की पिटाई,पीड़ित ने थाने में दी तहरीर
1 min readकर्नलगंज,गोण्डा।
कोतवाली के बालपुर चौकी क्षेत्र के एक गाँव में में दबंग युवकों द्वारा एक दलित दम्पत्ति की पिटाई किये जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस चौकी पर की है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना बालपुर पुलिस
चौकी क्षेत्र के ग्राम हड़ियागाड़ा की है।
यहां पचईराम 65 वर्ष तथा उसकी पत्नी को हड़ियागाड़ा निवासी ढोढ़े सिंह के दो लड़कों ने पिटाई महज इस बात के लिए कर दी कि पचयी राम ने उनकी पर्ची पर गन्ना बेच रखा था,जिसका भुगतान मांगने गया था। तभी दलित दम्पत्ति की पिटाई कर दी गयी। इस संबंध में बालपुर
पुलिस चौकी के प्रभारी आलोक कुमार राय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह छुट्टी पर हैं।घर से वापस लौटने पर जो होगा देखा जायेगा।