गौशाला में ठंड से खुले में कांप रहे छुट्टा जानवर,बचाव व्यवस्था चरमराई
1 min readगौशाला में ठंड से खुले में कांप रहे छुट्टा जानवर,बचाव व्यवस्था सिफर
ठंड से बचने के लिए न तो टाट बोरा और ना ही बैठने के लिए पुआल की व्यवस्था।
खुले में ठिठुर रहे संरक्षित पशुओं के बीमार होने के साथ ही मौत की भी आशंका।
कर्नलगंज/कटरा बाजार,गोण्डा।
तहसील क्षेत्र में कड़ाके की ठंडक के साथ सर्द हवाएं चलनी शुरू हो चुकी है,जिससे हर कोई ठिठुर रहा है। आदमी के साथ छुट्टा जानवर भी इस ठंडी में खुद को बचाने के लिए अपना आशियाना व्यवस्थित करने में लग गया है। निराश्रित पशु बेचारे इधर-उधर दुबक कर रात काट रहे हैं। ऐसे में संरक्षित पशुओं के लिए क्या इंतजाम किए गए हैं,यह जानने के लिए जब क्षेत्र के कटरा बाजार व कर्नलगंज में गौशालाओं की ओर रुख किया गया तो यहां की हालत गंभीर दिखी। गौशालाओं में संरक्षित गोवंशों को रात में पड़ रही कड़ाके की ठण्ड से बचाने के कोई उपाय नहीं किये गए हैं। संरक्षित मवेशी खुले में ठिठुर रहे हैं। इससे उनके बीमार होने के साथ ही मौत की भी आशंका बनी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक विकास खण्ड कटरा बाजार अन्तर्गत 10 ग्राम पंचायतों में निर्मित गौशालाओं में लगभग 900 गोवंशों को संरक्षित किया गया है। बारिश व धूप से बचाव के लिए टिन शेड लगा हुआ है लेकिन ठंड से बचने के लिए न तो टाट बोरा है और ना ही बैठने के लिए पुआल की व्यवस्था की गई है। इससे गौशालाओं में संरक्षित गोवंश भी निराश्रित छुट्टे पशुओं की तरह ठंड से ठिठुर रहे हैं।सर्दियों में पशुओं को धूप में रखना है लेकिन ठंडी हवा से बचाव करना जरूरी है। पशुओं के बैठने के स्थान पर पुआल या ऐसी व्यवस्था जिससे सफाई आसानी से हो सके। ताजा पानी पिलाना है पशुओं को बरसीन या अन्य हरा चारा खिलाने से पहले सूखा चारा खिलाया जाना जरूरी है। इस संबंध में एडीओ पंचायत कटरा बाजार प्रीतम श्रीवास्तव ने बताया कि विकास खण्ड के 10 ग्राम पंचायत में गौशाला बनी हुई है,जिसमें 6 गौशालाओं में पशुओं को ठंड से बचने के लिए तिरपाल आदि की व्यवस्था कराई गई है शेष में भी जल्द ही व्यवस्था कराई जा रही है। पशुओं को ठंडक न लगे इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। खंड विकास अधिकारी से जानकारी करने के लिए सीयूजी नंबर पर संपर्क किया गया तो उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर था।