*खंड शिक्षा अधिकारी महुआ दीपक श्री वास्तव को जिलाध्यक्ष सुधा सिंह राजपूत-उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बाँदा ने मुलाकात दौरान गणपति प्रतिमा देकर खिलाया मिठाई*
1 min readमहुआ-
खंड शिक्षा अधिकारी महुआ दीपक श्रीवास्तव को शिष्टाचार मुलाकात दौरान उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बाँदा की जिलाध्यक्ष सुधा सिंह राजपूत ने भेंट किया गणपति प्रतिमा~मुस्कुराते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा गणपति प्रथम पूज्य देवता- प्रदेश में महिलाओं का संगठन एक दिन होगा नंबर वन~ धन्यवाद देते हुए तत्काल आपके मुंह में घी शक्कर वाली कहावत अनुसार जिलाध्यक्ष ने साहब को खिलाया लड्डू।
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703