भीषण ठंड और शीतलहर को देखते हुए विद्यालयों में जारी किया शीतकालीन अवकाश,कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालयों में हो रही पढ़ाई
1 min readसुलतानपुर जनपद में भीषण ठंड और शीतलहर को देखते हुए कक्षा 1 से 12 तक विद्यालयों में जारी किया शीतकालीन अवकाश। वही जनपद के बल्दीराय,कादीपुर, दोस्तपुर,अखण्डनगर,लंभुआ,दूबेपुर,कुड़वार,जयसिंहपुर,धनपतगंज व कूरेभार सहित लगभग 12 ब्लाकों में स्थित कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश न होने ने बालिकाओं को हो रही परेशानी। बालिकाओं के अभिभावकों में आक्रोश। जनपद के सभी ब्लाकों में कक्षा 6 से 8 तक संचालित हो रही बालिकाओं की कक्षाएं। जिला प्रशासन एवं जिला बेसिक शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा विभाग बना संवेदनहीन। छात्राओं के अभिभावक कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालयों की शिक्षिकाओं से कर रहे जवाब तलब व नोक-झोक। जिम्मेदार अधिकारी बने मूकदर्शक।