*बीएलओ- सोनू सिंह -ब्लॉक अध्यक्ष- उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई महुआ ने सभी बीएलओ का सहयोग करते हुए कहा कि बीएलओ एप का उपयोग बहुत ही आसान है एप का उपयोग करें*
1 min readअत्तर्रा-29-दिसम्बर
तहसील अत्तर्रा सभागार में मृतक, शिफ्टेड सूची का मतदाता सूची में मिलान के लिए उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ इकाई महुआ की ब्लॉक अध्यक्ष सोनू सिंह ने बीएलओ एप का लिया सहारा और सभी महिला बीएलओ को त्वरित कार्यवाही करने की विधि बताया और कहा कि बीएलओ एप का प्रयोग करना बहुत ही सरल व आसान है।
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703