*ब्लॉक संसाधन केन्द्र महुआ मे संगठन को सरकार द्वारा मान्यता मिलने और समय से टेबलेट मिलने की खुशी में उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बाँदा की जिलाध्यक्ष सुधा सिंह राजपूत ने बांटी मिठाई-महिला शिक्षिकाओं के संगठन की नम्रता~एकता ~देख खंड शिक्षा अधिकारी हुए आश्चर्यचकित सभी को दिया बधाई सहित शुभकामनाएं*
1 min readमहुआ-28-दिसम्बर
उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्या के कुशल नेतृत्व में संगठन को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संगठन का दर्जा मिलने पर, उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई महुआ की ब्लॉकअध्यक्ष सोनू सिंह, ब्लॉक महामंत्री माधवी गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कंचन और रमाकांति ने,उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बाँदा की जिला अध्यक्ष सुधा सिंह राजपूत का जोरदार स्वागत फूलमाला पहनाकर किया तत्पश्चात संघ की महिला शिक्षिकाओं ने नवागंतुक खंड शिक्षा अधिकारी दीपक श्रीवास्तव से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें गणपति प्रतिमा भेंट किया। बीआरसी महुआ में जिलाध्यक्ष ने मिठाई बांटकर मान्यता मिलने की खुशी मनाई ।खंड शिक्षा अधिकारी के सहयोगी सुनील कुमार व एआरपी गुलाब द्विवेदी, जय नारायण श्रीवास, विनोद कुमार पटेल ,डॉ आनंद कुमार यादव , हिमांशु निगम,दानिश ,हर्षित, दिनेश और ब्लॉक संसाधन केन्द्र महुआ मे मौजूद सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ को मान्यता मिलने पर बधाई दिया। इस मौके पर गुलनाज ,रचना ,रानी ,साधना अंजुम ,अर्चना , रश्मि, प्रज्ञा, मंगलम मिश्रा, स्नेहलता ,शिखा सहित तमाम शिक्षिकाएं मौजूद रही।उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ जिंदाबाद- जिंदाबाद के खूब लगे नारे।।
रामजी मिश्रा संवाददाता
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703