PM दौरे की तैयारियों को लेकर CM की समीक्षा बैठक जारी
1 min readलखनऊ।
अयोध्या में PM दौरे की तैयारियों को लेकर CM की समीक्षा बैठक जारी।
CM योगी अपने आवास से VC के जरिये अयोध्या में तैयारियों की कर रहे है समीक्षा।
CM के साथ प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, SDG L&O प्रशांत कुमार समेत कई अफसर मौजूद।
अयोध्या में 30 दिसंबर को PM एयरपोर्ट का करेंगे शुभारंभ।
PM अयोध्या से कई नई ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना।
अयोध्या से कमिश्नर, IG, DM-SSP, नगर आयुक्त समेत कई अन्य अफसर जुड़े।