हिन्दुत्व विचारधारा धारक भाई बहनों को -डा.शिवप्रकाश सिंह सदस्य राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति–बाँदा द्वारा आप सभी का सादर आमंत्रण- स्थान रामलीला मैदान (महेश्वरी देवी) आज दिन बुधवार समय सुबह 11 बजे- आप सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या मे .पूजित अक्षत विशाल कलश यात्रा में .शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।।
1 min readबाँदा-27-दिसम्बर
आप सभी हिन्दुत्व विचारधारा धारक भाई बहन सादर आमंत्रित हैं~ स्थान महेश्वरी देवी रामलीला मैदान बाँदा में-आज दिन बुधवार समय सुबह 11 बजे- श्री राम जन्मभूमि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर -अयोध्या से आये पूजित अक्षत की- विशाल कलशयात्रा मे सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ के भागीदार बनें।।
डॉ शिव प्रकाश सिंह सदस्य राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति जनपद बांदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल हैआक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र ( बेटा माँ भारती का)-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं- एक सदस्य -एक वृक्ष स्वतः लगाएं ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, एक दूसरे को पौंधा दान देकर धरा को हराभरा बनाएं।। घर-घर तुलसी .हर घर तुलसी।।सेहत का राज-मोटा अनाज।।योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।।
संपर्क सूत्र-9695638703