*उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बाँदा की जिलाध्यक्ष सुधा सिंह राजपूत ने लिया संकल्प-संगठन की सभी शिक्षिका बहनें @घर -घर तुलसी, हर -घर तुलसी @अभियान चलाकर कार्यरत विद्यालय के गांव को पूर्णतया तुलसीमय गांव बनाएगी-इस अभियान से प्राप्त तुलसीपत्र को, सुधा सिंह राजपूत ,आक्सीजन बाबा रामकृष्ण अवस्थी और रामलला के अकाट्य भक्त विद्वान खंड शिक्षा अधिकारी क्षेत्र बबेरू विनोद कुमार पटेरिया के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम राम जी के भोगप्रसाद मे उपयोग हेतु भेजेंगी अयोध्या-आक्सीजन बाबा का अभियान घर- घर तुलसी- हर घर तुलसी होगा अब साकार*
1 min readबाँदा-25-दिसंबर
@तुलसी रोपण व पूजन और उसकी उपयोगिता को हमारे आदर्श गुरु आक्सीजन बाबा रामकृष्ण अवस्थी ने बखूबी समझा इसलिए उन्होंने अपने स्वतः वृक्षारोपण मे अभियान में नारा दिया घर घर तुलसी हर घर तुलसी
‘स्कंद पुराण’ (का.खं. :२१.६६) में आता है : ‘जिस घर में तुलसी – पौधा विराजित हो, लगाया गया हो, पूजित हो, उस घर में यमदूत कभी भी नहीं आ सकते ।’*
जहाँ तुलसी – पौधा रोपा गया है, वहाँ बीमारियाँ नहीं हो सकतीं क्योंकि तुलसी – पौधा अपने आसपास के समस्त रोगाणुओं, विषाणुओं को नष्ट कर देता है एवं २४ घंटे शुद्ध हवा देता है । वहाँ निरोगता रहती है, साथ ही वहाँ सर्प, बिच्छू, कीड़े-मकोड़े आदि नहीं फटकते । इस प्रकार तीर्थ जैसा पावन वह स्थान सब प्रकार से सुरक्षित रहकर निवास-योग्य माना जाता है । वहाँ दीर्घायु प्राप्त होती है ।
‘तुलसी निर्दोष है । सुबह तुलसी के दर्शन करो । उसके आगे बैठ के लम्बे श्वास लो और छोड़ो, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, दमा दूर रहेगा अथवा दमे की बीमारी की सम्भावना कम हो जायेगी । तुलसी को स्पर्श करके आती हुई हवा रोगप्रतिकारक शक्ति बढ़ाती है और तमाम रोग व हानिकारक जीवाणुओं को दूर रखती है ।’*
तुलसी रोपने तथा उसे दूध से सींचने पर स्थिर लक्ष्मी की प्राप्ति होती है । तुलसी की मिट्टी का तिलक लगाने से तेजस्विता बढ़ती है ।*
दूध के साथ तुलसी वर्जित है, बाकी पानी, दही, भोजन आदि हर चीज के साथ तुलसी ले सकतें हैं । रविवार को तुलसी ताप उत्पन्न करती है, इसलिए रविवार को तुलसी न तोड़ें, न खायें । ७ दिन तक तुलसी – पत्ते बासी नहीं माने जाते ।*
विज्ञान का आविष्कार इस बात को स्पष्ट करने में सफल हुआ है कि तुलसी में विद्युत् – तत्त्व उपजाने और शरीर में विद्युत् – तत्त्व को सजग रखने का अद्भुत सामर्थ्य है । थोडा तुलसी – रस लेकर तेल की तरह थोड़ी मालिश करें तो विद्युत् – प्रवाह अच्छा चलेगा ।*
आज तुलसी पूजन करते हुए उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बाँदा की जिलाध्यक्ष सुधा सिंह राजपूत ने संकल्प लिया कि हमारे संगठन की सभी शिक्षिका बहनें-घर घर तुलसी हर घर तुलसी -अभियान को आगे बढाएगी इतना ही नहीं कार्यरत विद्यालय वाले गाँव को अभियान से जोडकर उस गाँव को पूर्णतया तुलसीमय गाँव घोषित करेंगी।अभियान के माध्यम से तैयार तुलसीपत्र को सुधा सिंह राजपूत आक्सीजन बाबा रामकृष्ण अवस्थी और रामलला के अकाट्य भक्त विद्वान खंड शिक्षा अधिकारी क्षेत्र बबेरू विनोद कुमार पटेरिया के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम राम जी के भोगप्रसाद मे उपयोग हेतु अयोध्या भेजेगी।
सुधा सिंह राजपूत
जिलाध्यक्ष
उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बाँदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703