*आडियो विकास कार्यशाला हेतु बाँदा जिले से एकमात्र चयनित – उच्च प्राथमिक विद्यालय जारी -1- की शिक्षिका ज्योति विश्वकर्मा*
1 min readऑडियो विकास कार्यशाला हेतु बाँदा जिले से चयनित शिक्षिका ज्योति विश्वकर्मा
बडोखर खुर्द-
ज्ञातव्य है कि राज्य हिन्दी संस्थान उत्तर प्रदेश वाराणसी द्वारा उत्तर प्रदेश की स्थानीय बोलियों पर आधारित बाल कहानियों/ कविताओं का दिनांक 26/12/2023 से 30/12/2023 तक पाँच दिवसीय ऑडियो विकास कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जनपद बांँदा से इस कार्यशाला में प्रतिभाग करने हेतु राज्य स्तरीय स्थानीय बोली आधारित बाल कहानी लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त क्षेत्र बड़ोखर खुर्द के उच्च प्राथमिक विद्यालय जारी 1 में कार्यरत शिक्षिका ज्योति विश्वकर्मा को जिले से एकमात्र चयन किया गया है। शिक्षिका के नामित होने के सुअवसर खण्ड शिक्षा अधिकारी बड़ोखर खुर्द किशन कुमार मिश्र, डी०सी० प्रशिक्षण अनीश कुमार, विद्यालय स्टाफ एवं शिक्षक जनों राजेश द्विवेदी, सुशील मिश्रा आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।☔
संपर्क सूत्र-9695638703