पत्रकार सम्मान समारोह के जरिए फर्जी लोकप्रियता हासिल करने की जुगत में लगे समाजसेवी
1 min readपत्रकार सम्मान समारोह के जरिए फर्जी लोकप्रियता हासिल करने की जुगत में लगे समाजसेवी
10 महिलाओं को साड़ी बांट 11 सौ चिल्ला रहे कथित समाजसेवी
अयोध्या
अयोध्या जनपद के निवासी एवं अपने को उद्योगपति तथा समाजसेवी की संज्ञा से नवाज ते हुए स्वयंभू बने हरिओम तिवारी राघव चरणानुरागी अब पत्रकारों की मनुहार में जुट गए हैं। वह अब पत्रकारों की खुशामद कर अयोध्या जनपद में फर्जी लोकप्रियता हासिल करने की जुगत में लगे हैं। अयोध्या चल के फैजाबाद शहर स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता आयोजित कर उन्होंने नगर क्षेत्र की 10 महिलाओं को साड़ी वितरित किया और अब ग्यारह सौ महिलाओं में साड़ी वितरित किए जाने का राग अलापने लगे हैं। उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान अपने उद्बोधन में कहा कि गरीब और निर्धन कन्याओं की शादी करवाने सहित जरूरतमंद लोगों की सहायता में वह 24 घंटे तन मन धन से लगे रहते हैं किंतु उनकी कथनी और करनी में अंतर देखना हो तो मिल्कीपुर क्षेत्र स्थित उनके पैतृक गांव सहित आसपास के गांव में उनकी इस बयानबाजी की हकीकत का पता लगाया जा सकता है। वह केवल इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया की सुर्खियों में रहकर केवल थोठी तथा फर्जी लोकप्रियता हासिल करने का धंधा बना लिए हैं। खटीक समाज सेवी हरिओम तिवारी चाटुकार पत्रकारों से गिर चुके हैं।