युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत,मचा कोहराम,पत्नी की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
1 min readयुवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत,मचा कोहराम
भाई को ट्रेन पर बैठाकर घर लौट रहा था युवक।
पत्नी की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
गोण्डा।
जिले के मनकापुर कोतवाली के क्षेत्र बंदरहा बाईपास मार्ग पर मंगलवार- बुधवार की बीती रात में किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से हुऐ भीषण सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक पूरी रात बाइक समेत खाई में पड़ा रहा। बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने जब देखा तो पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को अस्पताल ले गई,जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दिया। परिवार में सूचना पहुंचते ही कोहराम मच गया और मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के मुताबिक वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव तुर्काडीहा के मजरा बभनी के रहने वाले रतन भारती मंगलवार की देर रात अपने दो भाई को मनकापुर रेलवे स्टेशन पर कुशीनगर एक्सप्रेस ट्रेन पर बैठाने आए थे। ट्रेन पर बैठने के बाद वह घर वापस जा रहे थे। घर जाते समय मनकापुर कोतवाली के क्षेत्र बंदरहा बाईपास मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दिया। टक्कर इतनी तेज रही होगी कि युवक बाइक समेत खाई में जा गिरा। रात अधिक होने के कारण किसी को कुछ जानकारी नहीं हो सकी। पूरी रात युवक खाई में पड़ा रहा। सुबह जब आसपास के ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। युवक की पहचान होने के बाद परिजनों को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे युवक के परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है। पत्नी और मां पहुंचते ही बदहवास हो गई। होश में आने पर वह दहाड़ मार कर रोने लगती थी। परिजनों के मुताबिक परदेश कमाने जा रहे दो भाइयों को वह ट्रेन पर बैठने आया था। प्रभारी निरीक्षक मनकापुर ने बताया कि बुधवार की सुबह युवक के दुर्घटना होने की सूचना मिली जिससे तत्काल मौके पर पहुंचकर उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। परिजनों को सूचना देने के बाद परिजन मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।