January 10, 2025

Awadh Speed News

Just another wordpress site

महिला के बैंक खाते से निकल गया 50 हजार रुपये, शिकायत कर थक चुकी जनक दुलारी , समाधान दिवस में नहीं लिया गया प्रार्थना पत्र!

1 min read
Spread the love

मिल्कीपुर अयोध्या।

मिल्कीपुर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस सीडीओ अयोध्या की अध्यक्षता में होना था। लेकिन समाधान दिवस में सीडीओ अनीता यादव नहीं पहुंची जिसके चलते तहसील क्षेत्र से आए फरियादियों की समस्याओं को एसडीएम और नायब तहसीलदार ने सुनी। समाधान दिवस में 76 मामले आए समाचार लिखे जाने तक एक भी मामले का निस्तारण नहीं हो सका।
तहसील क्षेत्र के ईट गांव निवासिनी तारावती ने समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिया कि एसडीएम न्यायालय में तारावती बनाम शिव बहादुर का मुकदमा दायर किया गया था। पैमाइश के बाद पत्थर नसब की कार्यवाही 3 वर्ष बाद बीत जाने के बाद भी नहीं हुई तथा आज तक पत्रावली का पता नहीं चल पा रहा है। एसडीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए राजस्व निरीक्षक को जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
अमानीगंज विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहबरमऊ गांव निवासिनी पुष्पा देवी ने प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि बीते 15/16 अगस्त की रात 2010 में मेरे पिता हौसिला प्रसाद के मृत्यु हो गई लेकिन अभी तक आवेदन करने के बाद भी मृतक प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है। ब्लॉक के अधिकारियों द्वारा कहा जाता है कि आपका चचेरे भाई मृतक प्रमाण पत्र ले गए हैं। जब उनसे मांगा जाता है तो वह नहीं देते हैं जिसके चलते पिता की पैतृक संपत्ति व भूमि हम बहनों के नाम नहीं आ पा रही है।
बरियारपुर पूरे कंगली गांव निवासिनी जनक दुलारी पत्नी स्वर्गीय हृदय राम ने प्रार्थना पत्र दिया कि नोटबंदी के दौरान 8 मार्च 2017 को (इलाहाबाद) इंडियन बैंक से मेरे खाता संख्या 21779515316 से शाखा प्रबंधक ने स्वयं अथवा अपने किसी परिचित का अंगूठा लगवा करके 50000 हजार रुपए मेरे खाते से निकाल लिया है। तब से मैं लगातार बैंक के व अन्य अधिकारियों को सैकड़ो बार प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन मेरी कहीं नहीं सुनवाई हुई तो आज मैं बहुत उम्मीद के साथ समाधान दिवस में पहुंची कि मेरा मामला हो सकता है सुना जाए। लेकिन समाधान दिवस में बैठे सब हमको प्रार्थना पत्र के साथ वापस कर दिए कहे की इसके लिए मुंबई आपको जाना पड़ेगा। कुछ फरियादियों ने बताया कि जिस मामले को अधिकारियों को सुनना रहता है वही प्रार्थना पत्र लेते हैं नहीं तो वापस कर देते हैं।

राकेश कुमार मिश्रा मंडल ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *