January 10, 2025

Awadh Speed News

Just another wordpress site

विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस पर मेधावी छात्राओं को किया गया सम्मानित

1 min read
Spread the love

मिल्कीपुर/अयोध्या
हैरिग्टनगंज ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत चिखड़ी रोड सेमरा में सीआईटी कंप्यूटर इंस्टीट्यूट पर विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मेधावी छात्र एवं छात्राओं को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर बच्चों को सम्मानित किया गया। कम्प्यूटर ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नितिन मौर्य दूसरे स्थान पर संदीप कुमार, तीसरे स्थान पर शिवम् कुमार ने सर्वाधिक अंक हासिल करके ट्रॉफी एवं मेंडल प्राप्त करके कम्प्यूटर इंस्टिट्यूट का नाम रोशन किया। कम्प्यूटर इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर अरुण कुमार सिंह ने कहा विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस हर साल 2 दिसंबर यानी की आज के दिन मनाया जाता है। कंप्यूटर साक्षरता को दुनिया के कोने-कोने तक ले जाने और विशेष रूप से भारत में बच्चों और महिलाओं के बीच तकनीकी कौशल के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए कंप्यूटर साक्षरता दिवस की शुरूआत 2001 में की गई थी। इस दिन की शुरुआत इस अध्ययन को ध्‍यान में रखते हुए की गई थी जिसमें बताया गया था कि दुनिया में अधिकांश कंप्यूटर उपयोगकर्ता पुरुष हैं। इंस्टिट्यूट के अध्यापक निखिल यादव ने मेधावी छात्राओं को उज्जवल भविष्य का कामना करते हुए कहा कि आप सभी लोग ऐसे ही हमेशा मुस्कुराते रहिए। कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार ने किया, विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस के कार्यक्रम में सांवली, शिम्पी , सुरभि, पूजा विश्वकर्मा,प्रीति,हरिओम ,अभिनाश चौरसिया, अमन जयसवाल,पवन कुमार, आदर्श यादव, अभय यादव , रविकांत,आलोक यादव आदि छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

राकेश कुमार मिश्रा मंडल ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *