सांई इंटर नेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा थाना तरबगंज गोण्डा परिसर में शैक्षिक भ्रमण
1 min readगोण्डा
थाना तरबगंज में छात्रों और पुलिस के बीच हुई पाठशाला
आज दिनांक 30.11.2023 को थाना तरबगंज क्षेत्र में स्थित सांई इंटर नेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा थाना तरबगंज गोण्डा परिसर में शैक्षिक भ्रमण कराया गया । जहाँ छात्र- छात्राओं को पुलिस की कार्यशैली के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बच्चों की जिज्ञासा का प्रभारी निरीक्षक तरबगंज व थाने पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने बड़ी सहजता से जवाब दिया। विद्यालय प्रबन्धक व स्कूल के अध्यापकगण की निगरानी में बच्चें थाना तरबगंज गोण्डा पहुँचे जहाँ पर प्रभारी निरीक्षक समशेर बहादुर सिंह द्वारा बच्चों का स्वागत करते हुए पुलिस को जनता का मित्र बताया तथा बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली, कम्प्यूटर कक्ष, कार्यालय, बन्दी गृह पुरूष, भोजनालय (मेस), बैरक व आवासीय परिसर ले जाकर विस्तार से जानकारी दी गयी । और बताया गया कि पुलिस जनता की मित्र है इसलिये कभी भी कोई परेशानी होने पर बिना संकोच के पुलिस को सूचित करें। पुलिस 24 घण्टे हर सम्भव मदद के लिए तैयार है ।
